
ओपो ने टेक मंच पर अपनी तकनीक और ताकत का प्रदर्शन करते हुए फाइंड एक्स6 सीरीज़ पेश कर दी है। सीरीज़ के तहत OPPO Find X6 और OPPO Find X6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जो शानदार कैमरा सिस्टम के साथ मार्केट में आए हैं। सीरीज़ के वनिला मॉडल फाइंड एक्स6 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
ओपो फाइंड एक्स6 की स्पेसिफिकेशन्स
OPPO Find X6 स्मार्टफोन 2772 x 1240 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह फोन स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। फोन स्क्रीन पर 1450निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर10+ और 1440हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं तथा गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है।
ओपो फाइंड एक्स6 एंडरॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो कलरओएस 13.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 9200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.05गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह फोन LPDDR5X RAM और UFS 4.0 storage तकनीक पर काम करता है।
OPPO Find X6 ट्रिपल रियर सेटअप पर लॉन्च हुआ है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 50MP Samsung S5KJN1 अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एफ/2.6 अपर्चर वाला 50MP periscope telephoto मौजूद है। फोन में फ्रंट पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 32MP Sony IMX709 RGBW सेंसर दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए ओपो फाइंड एक्स6 स्मार्टफोन 4,800एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 80वॉट सुपरवूक फास्ट चार्ज तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। वहीं सिक्योरिटी के लिए इस ओपो मोबाइल को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। यह फोन डुअल सिम, एनएफसी व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर सपोर्ट करता है। OPPO Find X6 को IP64 सर्टिफाइड कर बाजार में उतारा गया है।
ओपो फाइंड एक्स6 की कीमत
OPPO Find X6 चीन में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल में 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस 4499 yuan यानी भारतीय करंसी अनुसार 53,999 रुपये के करीब है। इसी तरह बड़ा वेरिएंट 16जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 4999 yuan यानी 59,999 रुपये के करीब है। यह फोन Feiquan Green, Starry Black और Snow Mountain Gold कलर में पेश किया गया है।













