50MP+50MP+50MP! पावरफुल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ OPPO Find X6, देखें सारी स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
Highlights

  • OPPO Find X6 और OPPO Find X6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं।
  • ओपो फाइंड एक्स6 सीरीज़ फिलहाल चीनी बाजार में उतारी गई है।
  • नई फाइंड एक्स सीरीज़ में ओपो ने कैमरा सिस्टम पर खास काम किया है।

ओपो ने टेक मंच पर अपनी तकनीक और ताकत का प्रदर्शन करते हुए फाइंड एक्स6 सीरीज़ पेश कर दी है। सीरीज़ के तहत OPPO Find X6 और OPPO Find X6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जो शानदार कैमरा सिस्टम के साथ मार्केट में आए हैं। सीरीज़ के वनिला मॉडल फाइंड एक्स6 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

find-x6

ओपो फाइंड एक्स6 की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.74″ 1.5K AMOLED display
  • MediaTek Dimensity 9200
  • 50MP+50MP+50MP Camera
  • 32MP Selfie Sensor
  • 80W SuperVOOC Charging
  • 4,800mAh battery
  • OPPO Find X6 स्मार्टफोन 2772 x 1240 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह फोन स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। फोन स्क्रीन पर 1450निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर10+ और 1440हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं तथा गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है।

    oppo-find-x6-price

    ओपो फाइंड एक्स6 एंडरॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो कलरओएस 13.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 9200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.05गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह फोन LPDDR5X RAM और UFS 4.0 storage तकनीक पर काम करता है।

    oppo-find-x6-specs

    OPPO Find X6 ट्रिपल रियर सेटअप पर लॉन्च हुआ है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 50MP Samsung S5KJN1 अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एफ/2.6 अपर्चर वाला 50MP periscope telephoto मौजूद है। फोन में फ्रंट पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 32MP Sony IMX709 RGBW सेंसर दिया गया है।

    oppo-find-x6-camera

    पावर बैकअप के लिए ओपो फाइंड एक्स6 स्मार्टफोन 4,800एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 80वॉट सुपरवूक फास्ट चार्ज तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। वहीं सिक्योरिटी के लिए इस ओपो मोबाइल को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। यह फोन डुअल सिम, एनएफसी व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर सपोर्ट करता है। OPPO Find X6 को IP64 सर्टिफाइड कर बाजार में उतारा गया है।

    ओपो फाइंड एक्स6 की कीमत

    OPPO Find X6 चीन में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल में 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस 4499 yuan यानी भारतीय करंसी अनुसार 53,999 रुपये के करीब है। इसी तरह बड़ा वेरिएंट 16जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 4999 yuan यानी 59,999 रुपये के करीब है। यह फोन Feiquan Green, Starry Black और Snow Mountain Gold कलर में पेश किया गया है।

    No posts to display

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here