
स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप श्रृंखला Oppo Find X8 की लॉन्च डेट तय कर दी है। इसमें आने मोबाइल इसी महीने पेश होंगे। बता दें कि इस सीरीज में चार मॉडल शामिल होने की उम्मीद है जिनमें से तीन इस महीने ही लॉन्च किए जा सकते हैं। वहीं, एक बड़ा वैरियंट बाद में आ सकता है। कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि फोन में नया चिपसेट MediaTek Dimensity 9400 होगा। आइए, आगे लॉन्च डेट, और अन्य जानकारी विस्तार से जानते हैं।
Oppo Find X8 सीरीज लॉन्च डेट
- ओप्पो के वीबो हैंडल के माध्यम से साझा किए गए आधिकारिक पोस्टर के अनुसार फाइंड एक्स8 सीरीज के लिए इवेंट 24 अक्टूबर को होगा। इसमें आने वाले फोंस होम मार्केट चीन में लॉन्च होंगे।
- Find X8 लाइनअप में फाइंड एक्स8, फाइंड एक्स8 प्रो और फाइंड एक्स8 प्रो सैटेलाइट एडिशन मॉडल आने की उम्मीद है। जबकि फाइंड एक्स8 अल्ट्रा मॉडल अगले साल 2025 में आ सकता है।
- नई श्रृंखला में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट की सुविधा मिलने की भी पुष्टि हुई है। जिससे ग्राहकों को तगड़ा एक्सपीरियंस प्राप्त होगा।
- बताया जा रहा है कि OPPO Find X8 Ultra आगामी चिपसेट Snapdragon 8 Elite चिपसेट वाला रखा जा सकता है।
Oppo Find X8 सीरीज डिटेल्स (संभावित)
- पूर्व लीक के अनुसार Find X8 सीरीज में पीछे की तरफ सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। फाइंड एक्स8 प्रो में डुअल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा से लैस क्वाड-कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है।
- स्मार्टफोंस में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर मिलने की बात कंफर्म हुई है। यह 3.62GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड दे सकता है। जिससे पिछली पीढ़ी की तुलना में और भी दमदार अनुभव मिलेगा।
- फाइंड एक्स8 मॉडल में सिंगल पेरिस्कोप लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है।
- रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में iPhone 16-सीरीज जैसा कैमरा कंट्रोल बटन भी लगाया जा सकता है।
- Oppo Find X8 लाइनअप में फ्रंट पर माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
- यह फोंस 50W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकते हैं।
- Oppo Find X8 श्रृंखला के मोबाइल्स एंड्राइड 15 आधारित ColorOS 15 पर रन कर सकते हैं।
- Oppo Find X8 मॉडल्स में BeaconLink नामक एक ऑफ-नेटवर्क संचार सुविधा मिलने की बात सामने आई है।










