Oppo Find X8 सीरीज 24 अक्टूबर को होगी चीन में लॉन्च, मिलेगा Dimensity 9400 चिपसेट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/10/Oppo-Find-X8-series-china-launch-date-24-October-confirmed.jpg

स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप श्रृंखला Oppo Find X8 की लॉन्च डेट तय कर दी है। इसमें आने मोबाइल इसी महीने पेश होंगे। बता दें कि इस सीरीज में चार मॉडल शामिल होने की उम्मीद है जिनमें से तीन इस महीने ही लॉन्च किए जा सकते हैं। वहीं, एक बड़ा वैरियंट बाद में आ सकता है। कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि फोन में नया चिपसेट MediaTek Dimensity 9400 होगा। आइए, आगे लॉन्च डेट, और अन्य जानकारी विस्तार से जानते हैं।

Oppo Find X8 सीरीज लॉन्च डेट

Oppo Find X8 सीरीज डिटेल्स (संभावित)