Oppo Find X9 सीरीज लॉन्च कंफर्म, मिलेगा 200MP टेलीफोटो कैमरा

Join Us icon

Oppo ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि ब्रांड की अगली फ्लैगशिप सीरीज Oppo Find X9 अगले महीने चीन में लॉन्च होगी। इसके बाद यह अक्टूबर के अंत तक ग्लोबल मार्केट और भारत में भी पेश हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी ने Find X9 सीरीज के कैमरा फीचर्स को टीज भी किया है। जिससे लगता है कि पहले से शानदार अपग्रेड देखने को मिलेगा। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।

Oppo Find X9 Pro स्मार्टफोन में कंपनी इंडस्ट्री का पहला वाइड-एंगल लेंस देने वाली है। जो हार्डवेयर लेवल पर Dynamic Triple एक्सपोजर को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा इसमें 200MP Ultra-Clear Telephoto Lens मिलेगा। जो एक्टिव ऑप्टिकल कैलिब्रेशन सिस्टम के साथ आएगा। कैमरा परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने के लिए इसमें ब्रांड का LUMO सुपर पिक्सेल इंजन एल्गोरिथम उपयोग किया जाएगा।

कैमरा में ऊपर बताई गई खूबियों के साथ ग्राहकों को सभी फोकल लेंथ पर फोटो, लाइव फोटो और वीडियो में क्लैरिटी देखने को मिलेगी। फोन 4K Live Photo और 4K 120fps डॉल्बी विजन वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट कर सकता है। इस सीरीज में कंपनी ने नया अल्ट्रा-क्लास डैनक्सिया कलर रिप्रोडक्शन लेंस लगाया गया है, जिससे तस्वीरों और वीडियोज में आसमान का नीला रंग, त्वचा की नैचुरल सॉफ्टनेस और सूर्यास्त की गर्माहट और ज्यादा रियल नजर आएगी।

Oppo Find X9 सीरीज को कंपनी ने हैसलब्लैड इमेज क्वालिटी किंग का नाम दिया है। इसमें Hasselblad का मास्टर मोड अपग्रेड मिलेगा। XPAN मोड को Ultra Light और Shadow फीचर्स के साथ वापस लाया जा रहा है। साथ ही, सीरीज के साथ हैसलब्लैड प्रोफेशनल फोटोग्राफी किट आने की संभावना है।

Oppo ने अभी Find X9 सीरीज की सटीक लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन यह कंफर्म कर दिया है कि चीन में इसका अनावरण अक्टूबर 2025 में होगा। इस लाइनअप में Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro शामिल हो सकते हैं। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Find X9 Plus और Find X9 Ultra पर भी काम कर रही है, जिन्हें अगले साल 2026 में चीन में लाया जा सकता है।

Oppo Find X9 सीरीज का मुकाबला आगामी Samsung Galaxy S26 सीरीज, लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज और आगामी Vivo X300 सीरीज से हो सकता है। यह फोन उन यूजर्स के लिए लाए जा सकते हैं जो स्मार्टफोन में DSLR-जैसा कैमरा अनुभव पसंद करते हैं। साथ ही परफॉरमेंस भी तगड़ा चाहते हैं।

अगर आप आने वाले कुछ हफ्तों में ऐसे मोबाइल्स की तलाश में हैं जो दमदार कैमरा सेटअप प्रदान करें तो Oppo Find X9 सीरीज आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है। हालांकि, कीमत और बाकी स्पेसिफिकेशंस सामने आने के बाद ही यह तय होगा कि यह फोन कितने शानदार हो सकते हैं। हालांकि आप कैमरा-फोकस्ड फ्लैगशिप की तलाश में हैं तो इनका इंतजार किया जा सकता है। हम लॉन्च डेट या अन्य कोई भी अपडेट आते ही आपको नए पोस्ट में जानकारी देंगे। हमारे साथ जुड़े रहें। (सोर्स)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here