16GB RAM के साथ गीकबेंच पर दिखी Oppo Find X9 सीरीज, TUV लिस्टिंग में फास्ट चार्जिंग आई सामने

Oppo अपनी फ्लैगशिप Find X सीरीज को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इसमें आने वाले Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro डिवाइस की जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं। वहीं, अब इनके ग्लोबल वर्जन को मॉडल नंबर CPH2791 के साथ Geekbench और TUV Rheinland सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह Find X9 या Find X9 Pro के लिए हो सकता है।
Geekbench लिस्टिंग की जानकारी के अनुसार Oppo Find X9 सीरीज MediaTek के आने वाले Dimensity 9500 प्रोसेसर से लैस रखी जा सकती है। इसमें 4.21GHz का एक प्राइम कोर, 3.50GHz के तीन परफॉरमेंस कोर और 2.70GHz के चार एफिशिएंसी कोर हो सकते हैं। इसके साथ Mali-G1-Ultra MC12 GPU ग्राफिक्स सपोर्ट कर सकता है। फोन करीब 16GB RAM और Android 16 (ColorOS 16 स्किन के साथ) पर काम कर सकता है। वहीं, TUV Rheinland सर्टिफिकेशन से यह भी सामने आया है कि डिवाइस 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला हो सकता है।
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Oppo Find X9 में 6.59-इंच का फ्लैट OLED LTPO डिस्प्ले मिल सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। इस फोन में Dimensity 9500 चिपसेट के साथ 16GB तक LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 7,025mAh की बैटरी 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें फ्रंट पर 50MP का सेल्फी कैमरा और रियर पर ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप मिलने की बात सामने आई है। जिसमें Sony LYT-808 OIS मेन सेंसर, Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड और Samsung JN9 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस लगाया जा सकता है। फोन में Hasselblad और Lumo इमेजिंग, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर और IP68/69 रेटिंग जैसी प्रीमियम खूबियां भी दी जा सकती है।
लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो Oppo Find X9 सीरीज को चीन में अक्टूबर के मिड तक पेश किया जा सकता है। जबकि ग्लोबल मार्केट में इसकी एंट्री नवंबर या दिसंबर 2025 तक हो सकती है। बता दें कि लॉन्च के बाद इस लाइनअप में आने वाले फोंस बाजार में मौजूद Samsung Galaxy S25, iQOO 13 और OnePlus 13 जैसे फ्लैगशिप फोंस से मुकाबला कर सकते हैं। हालांकि कैमरा परफॉरमेंस में यह सीरीज आगे रह सकती है।
Oppo Find X9 सीरीज खासतौर पर उन यूजर्स को टारगेट कर सकती है जो प्रोफेशनल फोटोग्राफी, प्रीमियम डिजाइन और लंबे बैटरी बैकअप के साथ फ्लैगशिप-लेवल अनुभव चाहते हैं। इसलिए यदि आप जल्द ही नया फ्लैगशिप फोन लेने की सोच रहे हैं और कुछ हफ्तों तक रुक सकते हैं तो Oppo Find X9 सीरीज के लिए इंतजार किया जा सकता है। हालांकि, अगर आपका बजट थोड़ा कम है और तुरंत फोन लेना है तो अन्य डिवाइस में देखे जा सकते हैं।