Oppo ला रहा बिना बटन वाला फोन, डिसप्ले के अंदर होगा कैमरा और स्पीकर

Join Us icon

इस साल चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Vivo ने APEX स्मार्टफोन को पेश किया था, जिसमें फिजिलकल बटन या पोर्ट्स नहीं थे। वहीं, अब चीन की एक और कंपनी Oppo भी एक ऐसा स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने Oppo Innovation Day 2019 में इस तरह के फोन का प्रोटोटाइप पेश किया। लेकिन, कंपनी ने इस फोन के नाम का खुलासा नहीं किया।

सामने आई जानकारकी के अनुसार फोन स्पीकर के लिए भी कोई कटआउट नहीं होगा। फोन में स्पीकर भी डिस्प्ले के नीचे दिया जा सकता है। हालांकि इससे पहले यह टेक्नॉलजी वीवो नेक्स सीरीज में देखी गई थी। चार्जिंग के लिए ओप्पो के नए फोन में कोई पोर्ट नहीं होगा इसका मतलब यह फोन वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगा। इसे भी पढ़ें: Oppo A8 भी होगा इस महीने लॉन्च, सर्टिफिकेशन्स साइट पर हुआ लिस्ट, फोटो और स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

गौरतलब है कि Oppo साल 2020 की पहली तिमाही में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X2 लॉन्च कर सकती है। पिछले हफ्ते चीन के शेंजेन शहर में हुए Oppo के इनोवेशन डे इवेंट में कंपनी ने फोन से जुड़ी कुछ जानकारियों को शेयर किया था।

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार Oppo Find X2 5G नेटवर्क सपोर्ट और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएगा। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि कंपनी इस फोन को अगले साल फरवरी में बार्सिलोना में होने में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शोकेस कर सकती है। इसे भी पढ़ें: क्वाड कैमरा और 12 जीबी रैम वाले OPPO Reno 3 5G व Reno 3 Pro 5G 26 दिसंबर को होंगे लॉन्च

हालांकि, फोन को किस स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ आएगा फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, एक रिपोर्ट के अनुसार फोन में दिए जाने वाला कैमरे के अंदर अच्छा ऑटोफोकस दिया जा सकता है। लेकिन, इसे किस सेंसर में दिया जाएगा इस बात की जानकारी नहीं दी गई है।

गौरतलब है कि Oppo Find X2 की इसमें All Pixel Omni-directional PDAF दे सकती है। इस टेक्नॉलजी की खास बात है कि यह वर्चुअल और हॉरिजॉन्टल डायरेक्शन्स से पैटर्न चेंज को डिटेक्ट करता है। बताया जा रहा है कि यह फोन के लो लाइट परफॉर्मेंस और फोकस को काफी तेज बना देगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here