8 जीबी रैम और 64 MP कैमरे वाला OPPO K5 बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट, 10 अक्टूबर को होगा लॉन्च

Join Us icon

OPPO आने वाली 10 अक्टूबर को चीन में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इस ईवेंट के मंच से कंपनी का आगामी डिवाईस OPPO K5 टेक मंच पर पेश किया जाएगा। फोन लॉन्च से पहले ही कंपनी Oppo K5 की स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कई अहम जानकारी दे चुकी है। पिछले दिनों जहां Oppo K5 की फोटो लीक होने से इसके डिजाईन की जानकारी मिली थी वहीं कंपनी की ओर से जारी ​टीज़र में Oppo K5 की डिसप्ले, कैमरे व चिपसेट की डिटेल्स भी सामने आ चुकी है। वहीं अब मार्केट में आने से पहले Oppo K5 को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट कर दिया गया है।

Oppo K5 की गीकबेंच पर OPPO PCNM00 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में Oppo K5 को एंडरॉयड 9 आधारित बताया गया है तथा फोन में 8 जीबी की रैम मैमोरी दिए जाने की बात कही गई है। वहीं साथ ही इस फोन में आक्टा-कोर प्रोसेसर तथा क्वालकॉम ​स्नैपड्रैगन चिपसेट दिए जाने की बात भी साफ हो गई है। Oppo के इस फोन को गीकबेंच पर सिंगल-कोर में जहां 2508 स्कोर दिया गया है वहीं मल्टी-कोर में इस स्मार्टफोन को 6762 स्कोर प्राप्त हुआ है।

OPPO K5 PCNM00 listed on geekbench specifications leaked 8gb ram

OPPO K5

टेना की लिस्टिंग के मुताबिक OPPO K5 को कंपनी द्वारा 2,340 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। टेना पर इस फोन का डायमेंशन 158.7 x 75.2 x 8.6एमएम और वज़न 182 ग्राम बताया गया है। टेना लिस्टिंग से पता चला है कि यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित कलर ओएस पर पेश किया जाएगा और क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर रन करेगा।

OPPO K5 को टेना पर 8 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है तथा फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात कही गई है। हालांकि उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन एक से ज्यादा वेरिएंट में दस्तक देगा। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OPPO K5 को क्वॉड रियर कैमरे से लैस बताया गया है। टेना के अनुसार इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा।

OPPO K5 PCNM00 listed on geekbench specifications leaked 8gb ram

इसी तरह फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO K5 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात कही गई है। टेना के मुताबिक OPPO K5 में 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी जो VOOC 4.0 तकनीक से लैस होगी। इस तकनीक को लेकर OPPO ने बताया है कि इस तकनीक के चलते 4,000एमएएच बैटरी वाले स्मार्टफोन को सिर्फ 30 मिनट में 67 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। इसी तरह 73 मिनट में यह बैटरी फुल 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here