12GB RAM के साथ आ रहा है OPPO K9 Pro, बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा 64MP कैमरा

Join Us icon

OPPO ने मई महीने में मिडबजट वाला 5G फोन OPPO K9 पेश किया था जो चीनी बाजार में लॉन्च किया गया था। यह ओपो फोन 32MP सेल्फी और 64MP रियर कैमरा के साथ 90Hz डिसप्ले और 65W फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। ओपो के9 को इंडिया में तो लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी इस फोन का अपग्रेडेड वर्ज़न लाते हुए एक नया स्मार्टफोन OPPO K9 Pro जल्द ही लॉन्च करेगी। टेना लिस्टिंग में कंपनी की घोषणा से पहले ही ओपो के9 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है।

OPPO K9 Pro

ओपो के9 प्रो को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर PEYM00 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। सबसे पहले तो यहां बता दें कि टेना पर सामने आई फोटो में इस ओपो फोन का डिजाईन POCO M3 स्मार्टफोन जैसा नज़र आया है। फोन के बैक पैनल पर उपरी हिस्सा जहां ग्लॉसी दिया गया है वहीं नीचले हिस्से का पैटर्न अलग है। उपरी हिस्से पर 09-K लिखा हुआ है तथा नीचले हिस्से पर OPPO की ब्रांडिंग दी गई है।

OPPO K9 Pro tenna specs leaked 12GB RAM 64MP Camera 4400mAh Battery

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आई रिपोर्ट के अनुसार OPPO K9 Pro को 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.43 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर करेगी। फोन में 16M Display Colors सपोर्ट दिए जाने की बात भी कही गई है। इस ओपो फोन का डायमेंशन 158.7×73.5×8.5एमएम और वज़न 180ग्राम बताया गया है। बताया जा रहा है कि इस फोन को Black, Blue और Silver कलर में लॉन्च किया जाएगा।

OPPO K9 Pro को टेना के मुताबिक एंडरॉयड ओएस के साथ 3.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। फोन में मौजूद चिपसेट की पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि यह ओपो फोन मीडियाटेक के डायमनसिटी 1200 चिपसेट से लैस होगा। बताया जा रहा है कि यह ओपो फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगा जिनमें 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।

OPPO K9 Pro tenna specs leaked 12GB RAM 64MP Camera 4400mAh Battery
OPPO K9 5G

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो ओपो के9 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की बात टेना पर कही गई है। लिस्टिंग के अनुसार इस कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का थर्ड कैमरा लेंस देखने को मिलेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO K9 Pro में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,400एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात टेना पर सामने आई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here