20 से भी ज्यादा ओपो मोबाइल्स और गैजेट्स मिल रहे हैं सस्ते दाम पर! OPPO winter season sale लाई धांसू स्कीम

Join Us icon

ओपो ने अपने फैंस के लिए नई स्कीम शुरू की है। कंपनी winter season sale लेकर आई है जिसमें 20 से भी ज्यादा मोबाइल फोंस और गैजेट्स सस्ते दामों पर मिल रहे हैं। ओपो विंटर सीजन सेल में कंपनी 4,000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है तथा साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई भी मिल रही है। ऑफर्स के तहत OPPO Reno 8, OPPO F21, OPPO F21s और OPPO Reno 7 series के साथ ही OPPO A series के भी कई ओपो मोबाइल्स तगड़े फायदे के साथ बिक रहे हैं।

OPPO A series पर ऑफर

ओपो ए सीरीज़ से ही शुरूआत करें तो OPPO winter season sale में OPPO A76 16490 रुपये, OPPO A77 (4GB+128GB) 15999 रुपये OPPO A96 17999 रुपये, OPPO A55 (4GB+64GB) 14490 रुपये, OPPO A55 (6GB+128GB) 14999 रुपये, OPPO A77 (4GB+64GB) 15499 रुपये और OPPO A77s (8GB+128GB) 17999 रुपये में मिल रहा है।

50 mp camera phone oppo a77s launched check price sale features specifications details

इसी तरह लो बजट में आ जाएं तो OPPO A17 स्मार्टफोन 12,499 रुपये, OPPO A17k 10499 रुपये, OPPO A16e (3GB+32GB) 8999 रुपये, OPPO A16k (3GB+32GB) 8999 रुपये, OPPO A16k (4GB+64GB) 9999 रुपये, OPPO A57 13999 रुपये, OPPO A16e (4GB+64GB) 9999 रुपये और OPPO A16 12990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुए हैं।

oppo-offers

महंगे ओपो मोबाइल मिल रहे हैं सस्ते में

ओपो विंटर सीजन सेल में OPPO Reno 8 स्मार्टफोन को 29,999 रुपये तथा OPPO Reno8 Pro स्मार्टफोन को 45,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह ओपो एफ सीरीज़ के OPPO F21 Pro 21999 रुपये में, OPPO F21s Pro 21999 रुपये में तथा OPPO F21s Pro 5G 25999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हो रहे हैं। इस सेल में OPPO Reno7 Pro स्मार्टफोन 34,999 रुपये खरीदा जा सकता है।

OPPO F21s Pro series launched in india price specifications sale details revealed

OPPO winter season sale

ओपो विंटर सेल में ओपो मोबाइल्स के साथ ही OPPO ENCO M32 और OPPO PAD AIR (4GB+128GB) जैसे गैजेट्स भी सस्ते में मिल रहे हैं जिनका प्राइस क्रमश: 1,799 रुपये तथा 19,999 रुपये पड़ रहा है। यहां बैक कार्ड्स पर 4,000 रुपये तक कैशबैक भी मिल रहा है जिनमें आईसीआईसीआई, एसबीआई, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं साथ ही कंपनी की ओर से नो कॉस्ट ईएमआई भी दी जा रही है। स्मार्टफोन यूजर्स अपने नजदीकी ओपो रिटेल स्टोर्स पर जाकर इन ऑफर्स व स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। आगे सभी ओपो मोबाइल फोंस की प्राइस लिस्ट दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here