
सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन्स की दुनिया में खलबली मचाए ओपो एक बार फिर चर्चा में है लेकिन इस बार माजरा अलग है। ओपो को लेकर सामने आई खबर के मुताबिक कंपनी के नोएडा स्थित आॅफिस में कार्यरत एक चीनी अधिकारी पर खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है तथा व्यक्ति पर आरोप है कि उसने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है।
प्रधानमंत्री मोदी से मिले शाओमी के सीईओ, भारत में खोलेंगे अपना मैन्युफेक्चरिंग प्लांट
प्राप्त जानकारी अनुसार चीनी मोबाईल कंपनी ओपो के नोएडा सेक्टर 63 स्थित आॅफिस में प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे चीनी अधिकारी ने आॅफिस में लगे इंडियन नेशनल फ्लैग को फाड़ दिया तथा कूड़े में फेंक दिया।
चीनी अधिकारी के इस रवैये के बाद आॅफिस के ही कुछ लोगों ने विरोध जताया तथा मामला धीरे धीरे कुछ ज्यादा ही उग्र होता चला गया जिसके बाद पुलिस को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। आॅफिस कर्मचारी की शिकायत के बाद चीनी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
सैमसंग जेड4 हुआ वाई-फाई सर्टिफाईड, टाईज़न 3.0 ओएस पर करेगा काम
आॅफिस कर्मचारियों का कहना है कि ओपो के चीनी अधिकारी सिर्फ अपने बर्ताव ही नहीं कर्मचारी के अधिकारों का हनन करके भी उन्हें परेशान करते हैं। बेशक यह मामला किसी एक आॅफिस ब्रांच का हो लेकिन ओपो को यह समझना होगा कि यदि भारत में कंपनी अपना भविष्य तलाश रही है तो यहां के कर्मचारियों को भी बेसिक सुविधाएं तथा कार्य के लिए बेहतर माहौल देना होगा।


















