OPPO Find X6 सीरीज के साथ लॉन्च होंगे OPPO Pad 2 और OPPO Enco Free3, डिजाइन और एक्सेसीरीज हुए टीज

OPPO Pad 2 टैब और OPPO Enco Free3 वायरलेस इयरबड्स OPPO Find X6 सीरीज के साथ 21 मार्च को लॉन्च होंगे।

Join Us icon
Highlights

  • OPPO Pad 2 टैबलेट और Enco Free3 TWS की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है।
  • OPPO Pad 2 और Enco Free3 21 मार्च को Find X6 सीरीज के साथ लॉन्च होंगे।
  • ओप्पो ने दोनों अपकमिंड डिवाइस के लॉन्च से पहले डिजाइन शेयर कर दिया है।

OPPO इन दिनों अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज OPPO Find X6 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। OPPO Find X6 लाइनअप के दो स्मार्टफोन – Find X6 और Find X6 Pro को 21 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन सीरीज के साथ कंपनी अपनी टैबलेट की सेकेंड जेनरेशन टैबलेट OPPO Pad 2 और लेटेस्ट वायरलेस इयरबड्स OPPO Enco Free3 को भी लॉन्च करेगा। OPPO ने एक परमोशनल पोस्टर में इन दोनों प्रोडक्ट को रिवील कर दिया है।

OPPO Pad 2 और OPPO Enco Free3 डिजाइन

ओप्पो के अपकमिंग टैबलेट के फोटो को देखने से पता चलता है कि Oppo Pad 2 हाल ही में लॉन्च वनप्लस के टैबलेट का रिअसेंबल वर्जन लग रहा है। इस टैबलेट के रियर पैनल में सिंगर कैमरा सेंसर दिया गया है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह टैबलेट दो कलर ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

इस टैबलेट के बॉटम में मैगनेटिक पिन्स देखने को मिलेंगे, जिसकी मदद से यूजर्स की-बोर्ड अटैच कर पाएंगे। इसके साथ ही ओप्पो के पोस्ट से पता चलता है कि इसमें ओप्पो पैन्सिल का सपोर्ट भी मिलेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि ओप्पो टैबलेट के साथ इन एक्सेसरीज को बंडल में ऑफर करेगा या फिर इन्हें अलग से खरीदना होगा।

oppo-enco-free-3

अब बात करते हैं OPPO Enco Free3, की तो इसमें Hi-Res वायरलेस ऑडियो और LDAC का सपोर्ट दिया जाएगा। पोस्टर से पता चलता है कि यह बैम्बो ग्रीन कलर में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही यह TWS दूसरे कलर ऑप्शन में भी बिक्री के लिए आएगा। इस पोस्टर के जरिए लॉन्च से पहले ही इसके केस और इयरबड्स का डिजाइन रिवील हो गया है। यह भी पढ़ें : एक्सक्लूसिव: पोको एफ5 5जी इंडिया में होगा 6 अप्रैल को लॉन्च, इन फीचर्स से हो सकता है लैस

OPPO Pad 2 स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

OPPO Pad 2 के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 11-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 2,800 x 2,000 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz हो सकता है। इसके साथ ही यह टैब MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर और 8GB/12GB रैम के साथ बिक्री के लिए उपबल्ध होगा। OPPO Pad 2 स्मार्टफोन में 9,500mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। OPPO Pad 2 लेटेस्ट Android 13 पर आधारित ColorOS 13 पर रन करेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here