4100एमएएच बैटरी और 16-एमपी सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होगा ओपो का नया फोन

Join Us icon

कुछ दिनों पहले ही ओपो के दो नए स्मार्टफोन टेना पर लिस्ट हुए थे, जिनका मॉडल नंबर पीसीडीएम00 और पीसीडीटी00 था। इन दोनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स तो सामने आ गई थी लेकिन नाम का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। वहीं अब ओपो का एक ओर स्मार्टफोन सामने आया है जिसे इसी चीनी ​सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है। ओपो के इस फोन का मॉडल नंबर पीबीएफएम30 है।

ओपो पीबीएफएम30 को टेना पर लिस्ट किया गया है जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है। टेना पर ओपो की इस फोन के नाम की जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन डिजाईन के साथ ही फोन की स्पेसिफिकेशन्स टेना पर बताई गई है। ओपो पीबीएफएम30 को टेना पर 1520 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की एचडी+ डिसप्ले से लैस बताया गया है। उम्मीद है कि इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच देखने को मिलेगी।

oppo pbfm30 listed on tenaa 4100mah battery 16mp selfie camera in hindi

टेना के अनुसार ओपो पीबीएफएम30 को 3जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च किया जाएगा जो 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। टेना पर इस फोन को एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित बताया गया है जो 1.8गीगाहट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा। इस लिस्टिंग में चिपसेट की जानकारी नहीं दी गई है। कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो ओपो का यह फोन डुअल ​रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें एक कैमरा सेंसर 13-मेगापिक्सल तथा दूसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का होगा।

सैमसंग ला रहा है पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला गैलेक्सी ए90 फोन

सेल्फी के लिए ओपो पीबीएफएम30 में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। ओपो के इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाया गया है तथा पावर बैकअप के लिए ओपो पीबीएफएम30 में इस फोन में 4,100एमएएच की बड़ी बैटरी ​दी जा सकती है। ओपो पीबीएफएम30 को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है और न ही इस फोन का नाम अभी तक सामने आया है। आशा है कि ओपो जल्द ही इस फोन को लेकर कोई घोषणा करेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here