OPPO Reno 9 नहीं, डायरेक्ट Reno 10 series होगी इंडिया में लॉन्च! अहम डिटेल्स आई सामने

Join Us icon
Highlights

  • OPPO Reno 10 series इंडिया में जल्द लॉन्च हो सकती है।
  • लीक में OPPO Reno 10 और Reno 10 Pro+ की डिटेल सामने आई है।
  • भारत में Reno 9 सीरीज़ की जगह सीधे Reno 10 सीरीज़ लाई जा सकती है।

OPPO Reno 9 series चीन में सेल के लिए उपलब्ध है लेकिन भरतीय यूजर अभी भी इसके इंतजार में बैठे हैं। रेनो 9 सीरीज़ इंडिया में लॉन्च होगी या नही, यह तो अभी पता नहीं लेकिन इस सीरीज़ की नेक्स्ट जेनरेशन ‘Reno 10 series’ का लीक इंटरनेट पर वायरल हो गया है। ताजा रिपोर्ट में OPPO Reno 10 और OPPO Reno 10 Pro+ दोनों स्मार्टफोंस की स्पे​सिफिकेशन्स शेयर कर दी गई है जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

oppo reno 10 pro plus specifications leaked in india
oppo reno 9 pro

OPPO Reno 10 series से जुड़ा यह लीक डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से सामने आया है। इस वेबसाइट ने ओपो रेनो 10 और रेनो 10 प्रो प्लस की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठा दिया है। कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक इस सीरीज़ से जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है लेकिन चर्चा है कि साल की दूसरी तिमाही में ओपो की यह नई स्मार्टफोन सीरीज़ टेक मार्केट में एंट्री ले सकती है। यह भी पढ़ें: OnePlus Ace 2 का एक और मॉडल होगा लॉन्च, जानें क्यों होगा यह पहले वाले से अलग

OPPO Reno 10 Pro Plus

  • 1.5K OLED display
  • 50MP Sony IMX890
  • 80W fast charging
  • 4,600mAh dual-cell battery
  • Android 13-based ColorOS 13
  • सामने आई रिपोर्ट के अनुसार ओपो रेनो 10 प्रो प्लस स्मार्टफोन 1220 x 2712 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में ओएलईडी पैनल वाली स्क्रीन दिए जाने की बात सामने आई है। लीक की मानें तो यह ओपो मोबाइल एंडरॉयड 12 पर लॉन्च होगा जो कलरओएस 13 के साथ मिलकर काम करेगा।

    oppo reno 10 pro plus specifications leaked in india
    oppo reno 9 pro plus

    फोटोग्राफी के लिए ओपो रेनो 10 प्रो+ में 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स890 प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक पेरिस्कोप लेंस दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। लीक के अनुसार पावर बैकअप के लिए इसमें 4,600एमएएच की डुअल-सेल बैटरी दी जा सकती है जो 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करेगी।

    OPPO Reno 10

  • 6.7″ FHD+ OLED display
  • 32MP Selfie Camera
  • ओपो रेनो 10 को लेकर कहा गया है कि इस फोन में 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है जो ओएलईडी पैनल पर बनी होगी। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए जहां इस मोबाइल में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है वहीं लीक के मुताबिक फोन के बैक पैनल पर 2एक्स पोर्टरेट लेंस देखने को मिलेगा।

    No posts to display

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here