
OPPO Reno 11 और Reno 11 Pro जनवरी 2024 में इंडिया में लॉन्च हुए थे जिसकी कीमत क्रमश: 27,999 रुपये तथा 39,999 रुपये से शुरू होती है। कैमरे के लिए प्रसिद्ध हुए इस मोबाइल फोंस के बाद अब कंपनी ‘रेनो 12 सीरीज’ को लाने की तैयारी में है। एक नए लीक में OPPO Reno 12 series की लॉन्च टाइमलाइन भी सामने आ गई है जिसकी डिटेल आगे दी गई है।
OPPO Reno 12 series लॉन्च टाइमलाइन
ओपो रेनो 12 सीरीज के जुड़ा यह लीक चाइना से सामने आया है। चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर स्मार्ट पिकाचू नाम के एक टिपस्टर ने लिखा है कि ओपो अपनी नई रेनो सीरीज को मई 2024 में चीन में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कोई तय लॉन्च डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन लीक में दावा किया गया है कि अगले महीने ही OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro चाइना में लॉन्च हो सकती है।
OPPO Reno 12 series स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- 6.7″ 1.5K 120Hz Display
- MediaTek Dimensity 9200
- 50MP Selfie Camera
- 50MP Dual Rear Camera
- 80W Fast Charging (Reno 12 Pro)
- 67W Fast Charging (Reno 12)
- 5,000mAh Battery
स्क्रीन : ओपो रेनो 12 सीरीज को 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार यह पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले होगी जो 1.5के रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
प्रोसेसर : लीक की मानें तो Reno 12 स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। उम्मीद है कि यही चिपसेट सीरीज के प्रो मॉडल में भी देखने को मिल सकता है।
कैमरा : सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए रेनो 12 तथा 12प्रो में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।
बैटरी : लीक के अनुसार Reno 12 Pro 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। वहीं Reno 12 में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल सकती है। पावर बैकअप के लिए इन दोनों फोन में 5,000एमएए बैटरी दी जा सकती है।










