Oppo Reno 13 की पहली इमेज हुई लीक, इंडिया लॉन्च टाइमलाइन भी आया सामने

ओप्पो की रेनो 13 सीरीज को लेकर लगातार लीक सामने आ रहे हैं। पूर्व में आई जानकारी के अनुसार इसमें आने वाले Oppo Reno 13 और Oppo Reno 13 Pro इसी महीने चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं, अब चीनी टिपस्टर ने इसका पहला इमेज शेयर किया है। इसके साथ ही इंडियन टिपस्टर ने भारतीय लॉन्च टाइमलाइन बताया है। आइए, आगे इस लाइनअप के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo Reno 13 इमेज (लीक)
- ओप्पो रेनो 13 स्मार्टफोन के रियर पैनल की तस्वीर को आगामी रेनो 13 सीरीज की पहली झलक माना जा सकता है।
- लीक इमेज से संकेत मिलता है कि आगामी रेनो 13 सीरीज में एक नया कैमरा मॉड्यूल डिजाइन होगा।
- टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने तस्वीर को शेयर किया है और इसे रियल डिजाइन बताया है।
- रेनो 13 डिवाइस को Apple के iPhone स्मार्टफोन के पास रखा गया है। यानी इसमें एप्पल डिवाइस जैसा कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है।
- आगामी रेनो 13 फोन में रियर पैनल पर कैमरा मॉड्यूल ग्लास डिजाइन वाला लग रहा है। जिसमें कैमरा सेंसर और रिंग एलईडी फ्लैशलाइट के लिए तीन प्रोजेक्टेड सर्कुलर इंटरनल यूनिट हैं।
- कलर ऑप्शन की बात करें तो रेनो 13 डिवाइस का ब्लू कलर वैरियंट दिखाया गया है।
Oppo Reno 13 भारतीय लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)
- टिपस्टर सुधांशु के माध्यम से हमें पता चला है कि ओप्पो रेनो 13 और ओप्पो रेनो 13 प्रो को भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा।
- भारतीय लॉन्च टाइमलाइन से लगता है कि ओप्पो रेनो 13 सीरीज को चीन में रिलीज होने के लगभग दो महीने बाद भारत में लॉन्च मिलेगा।
Oppo Reno 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
- डिस्प्ले: रिपोर्ट्स के अनुसार रेनो 13 और रेनो 13 प्रो में क्रमशः 6.59-इंच और 6.83-इंच का माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन , 120Hz रिफ्रेश रेट और ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
- चिपसेट: रेनो 13 प्रो में आगामी Dimensity 8350 प्रोसेसर मिलने की बात सामने आई है। जबकि रेनो 13 के चिपसेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
- कैमरा: रेनो 13 और 13 प्रो में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया जा सकता है। फिलहाल बेस मॉडल के रियर कैमरा लेंस के बारे में जानकारी नहीं है। जबकि प्रो में OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो या पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है।
- बैटरी और चार्जिंग: संभावना है कि रेनो 13 में 5,600mAh की बैटरी हो सकती है। जबकि प्रो मॉडल में 5,900mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। वहीं, दोनों डिवाइस में फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है।
- ओएस: रेनो 13 सीरीज एंड्रॉयड 15 और कलरओएस 15 पर काम कर सकती है।
- अन्य: दोनों डिवाइस में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68/69 रेटिंग दी जा सकती है।