इंडिया में लॉन्च हो रहे हैं चार नए फोन OPPO Reno 13, Reno13 Pro, POCO X7 और X7 Pro, यहां देखें लाइव

Join Us icon

9 जनवरी 2025 का दिन इंडियन मोबाइल मार्केट के लिए खास साबित होने वाला है। एक ही दिन में चार नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होंगे जिनमें OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro तथा POCO X7 और POCO X7 Pro शामिल हैं। ये चारों मोबाइल मिड बजट सेग्मेंट में आएंगे जो स्टा​इलिश लुक और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होंगे। अगर आप भी इन स्मार्टफोन में रूचि रखते हैं तो अपने फोन पर इनका लॉन्च लाइव देख सकते हैं।

OPPO Reno13 Series लॉन्च लाइव लिंक :

ओपो रेनो 13 सीरीज का लॉन्च ईवेंट शाम 5 बजे शुरू होगा जिसे ऊपर दिए गए लिंक के साथ ही कंपनी वेबसाइट सहित सभी ओपो इंडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा।

POCO X7 Series लॉन्च लाइव लिंक :

पोको एक्स7 13 सीरीज का लॉन्च ईवेंट शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। पोको फोन लॉन्च को उपरोक्त लिंक के साथ ही कंपनी वेबसाइट तथा पोको इंडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं।

OPPO Reno 13

प्राइस – 29,999 रुपये (अनुमानित)

ओपो रेनो 13 सीरीज 9 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगी। Reno 13 5G फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जिसके साथ 12GB RAM मिलेगी। यह फोन पहले चीन में 6.59-इंच की 1.5के अल्ट्रा हाई डेफिनेशन एमोलेड ​डिस्प्ले पर लॉन्च हो चुका है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल Sony OIS ​बैक कैमरा और 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5,600एमएएच बैटरी दी गई है।

OPPO-Reno-13-series

OPPO Reno 13 Pro

प्राइस – 39,999 रुपये (अनुमानित)

9 जनवरी को ओपो रेनो 13 प्रो भारत में पेश होगा। यह मोबाइल भी MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर और 16GB RAM के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री ले सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP Triple Rear और 50MP Selfie Camera दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के 80W Flash चार्ज तथा 50W Wireless चार्जिंग तकनीक से लैस 5,800mAh Battery दी जा सकती है। इस फोन में 6.83″ 1.5K 120Hz AMOLED स्क्रीन मिलेगी।

POCO X7 5G

प्राइस – 19,999 रुपये (अनुमानित)

पोको एक्स7 5जी फोन 9 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगा। कंफर्म तो नहीं है लेकिन यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 12GB RAM दी जा सकती है। यह मोबाइल 5,110mAh बैटरी के साथ बाजार में एंट्री ले सकता है जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलने की उम्मीद है। फोन में 1.5K डिस्प्ले तथा फोटोग्राफी के लिए 50MP रियर और 32MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

poco-x7-and-X7-pro-specifications-design-leaked

POCO X7 Pro

प्राइस – 27,999 रुपये (अनुमानित)

पोको एक्स7 प्रो स्मार्टफोन भारत में 9 जनवरी को लॉन्च होगा। यह मोबाइल चीन में लॉन्च हुए Redmi Turbo 4 का रिब्रांडिड वर्जन हो सकता है। POCO X7 Pro MediaTek Dimensity 8400 Ultra पर काम करने वाला इंडिया का मोबाइल बन सकता है। इसमें 6,000mAh Battery तथा 90W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल बैक तथा 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन को 6.67″ 1.5K OLED स्क्रीन पर लाए जाने की उम्मीद है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here