OPPO Reno 13 Pro आ रहा है इंडिया, मिलेगा बढिया वाला 50MP Selfie Camera

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/11/OPPO-Reno-13-and-Reno-13-Pro-china-launch-date-confirmed.jpg

OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुके हैं और अब भारत में इनका इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल कंपनी ने नई रेनो 13 सीरीज इंडिया लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन आज रेनो 13 प्रो मॉडल भारतीय सर्टिफिकेशन्स साइट BIS (Bureau of Indian Standards) पर लिस्ट हो गया है। इस सर्टिफिकेशन ने साफ कर दिया है कि बेहद जल्द OPPO Reno 13 Pro इंडिया में लॉन्च होने वाला है।

OPPO Reno 13 Pro BIS लिस्टिंग

ओपो रेनो 13 प्रो को बीआईएस यानी भारतीय मानक ब्यूरो पर CPH2697 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। गौरतलब है कि इस साइट पर उन मोबाइल फोंस को सर्टिफाइड किया जाता है जो भारत सरकार द्वारा तय किए गए स्टैंडर्ड्स को पास करते हैं तथा भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने वाले हैं। BIS पर OPPO Reno 13 Pro के प्राइस, फीचर्स या स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी डिटेल्स तो सामने नहीं आई है लेकिन OPPO Reno 13 series इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है।

OPPO Reno 13 Pro प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स (चीन)

प्राइस : चाइना में इसे 12जीबी रैम और 16जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो 256जीबी, 512जीबी और 1टीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इंडियन करंसी अनुसार Reno 13 Pro की कीमत तकरीबन 39,500 रुपये से शुरू होकर 52,350 रुपये तक जाती है।

डिस्प्ले : ओपो रेनो 13 प्रो में 6.83-इंच की 1.5के ​डिस्प्ले पर दी गई है। यह कर्व्ड ओएलईडी स्क्रीन है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग, 1200nits ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

परफॉर्मेंस : यह मोबाइल एंड्रॉयड 15 आधारित ColorOS 15.0 पर काम करता है तथा प्रोसेसिंग के लिए 3.35GHz क्लॉक स्पीड वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट करता है।

बैक कैमरा : यह ओपो मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल आईएमएक्स890 मेन सेंसर, एफ/2.8 अपर्चर और 50 मेगापिक्सल 3.5एक्स पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है।

फ्रंट कैमरा : OPPO Reno 13 Pro 5G फोन 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। यह सैमसंग जेएन5 सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है। इससे 4K/60fps वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए ओपो रेनो 13 प्रो में 5,800एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 80वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी तथा 50वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।

अन्य फीचर्स : Reno 13 Pro IP69 रेटिंग वाला फोन है। इस ओपो मोबाइल में infrared sensor, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और स्टीरियो स्पीकर्स जैसे ऑप्शन्स भी मिले हैं।

Oppo Reno13 Pro Price
Rs. 38,999
Go To Store
See All Prices
See Full Specs