OPPO Reno 13 सीरीज चीन में लॉन्च के लिए तैयार, जानें संभावित लॉन्च डेट और फीचर्स

Join Us icon

ओप्पो रेनो 13 सीरीज (OPPO Reno 13 series) को चीन में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। हालांकि लॉन्च से पहले ही ओप्पो रेनो 13 प्रो के संभावित स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। अब ओप्पो रेनो 13 सीरीज की संभावित लॉन्च डेट का खुलासा किया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें एक रेगुलर रेनो 13 और एक प्रो मॉडल हो सकते हैं। चलिए जानते हैं कि रेनो 13 सीरीज कब लॉन्च हो सकती है और अब तक इसके बारे में क्या जानकारी सामने आई है।

ओप्पो रेनो 13 सीरीज की लॉन्च डेट (संभावित)

चाइनीज टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने वीबो पर बताया है कि रेनो 13 सीरीज को चीन में 25 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि यह संभावित डेट है और इसमें बदलाव भी हो सकते हैं।

OPPO Reno 13 series

आपको बता दें कि ओप्पो हर 6 महीने में नई रेनो लाइनअप लॉन्च करता है। इसका पिछला मॉडल रेनो 12 सीरीज मई 2024 में लॉन्च हुआ था और रेनो 11 सीरीज नवंबर 2023 में अनवील किया गया था। इसलिए इसके पिछले पैटर्न को देखें, तो नवंबर में रेनो 13 सीरीज के लॉन्च की संभावना है। सटीक लॉन्च डेट आने के बाद आपको इसके बारे में अपडेट करेंगे।

ओप्पो रेनो 13 सीरीज स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

ओप्पो रेनो 13 और ओप्पो रेनो 13 प्रो के संभावित स्पेसिफिकेशंस को नीचे देख सकते हैंः

OPPO Reno 13 series

ओप्पो रेनो 13

ओप्पो फोन मॉडल (CPH2689) कैमरा FV5 पर देखा गया है, जिसे ओप्पो रेनो 13 माना जा रहा है। इसके प्राइमरी कैमरे में करीब 12.6MP रिजॉल्यूशन (4096 x 3072 वीडियो रिजॉल्यूशन) होने की संभावना है, जो पिक्सल बिनिंग के जरिए 50MP का फुल रिजॉल्यूशन दे सकता है। इसमें 26.6 मिमी फोकल लेंथ (असल फोकल लेंथ: 4.8 मिमी), f/1.8 अपर्चर, EIS सपोर्ट, 1.6μm पिक्सल साइज और 32.2mm² क्षेत्रफल होने की उम्मीद है।

ओप्पो रेनो 13 प्रो

डिस्प्ले: रेनो 13 प्रो में 6.78 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K (2780×1264 पिक्सल्स) होगा। इसके पिछले मॉडल में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन था।

टेलीफोटो कैमरा: यह फोन 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है, जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम होने की उम्मीद है, जो रेनो 12 प्रो के 2x मैग्निफिकेशन से बेहतर होगी।

प्रोसेसर और बैटरी: फोन में फ्लैगशिप-ग्रेड डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर और 5,900mAh बैटरी होने की संभावना है। इसमें रेनो 12 प्रो (डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिप और 5,000mAh बैटरी) की तुलना में अधिक पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी होगी।

चार्जिंग: फोन में 80W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है। संभवतः यह मैग्नेटिक चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है, जैसा कि वनप्लस 13 में है।

अन्य फीचर्सः फोन में IP68/69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग भी हो सकती है, जो फोन को पानी और धूल से बचाने में मदद करेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here