OPPO Reno 13 सीरीज का चीन में प्री-ऑर्डर हुआ शुरू, सामने आई लाइव इमेज

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/11/Oppo-Reno-13-first-image-and-india-launch-timeline-leaked.jpg

ओप्पो ने होम मार्केट चीन में अपनी रेनो 13 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया है। इस लाइनअप में OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि अभी ब्रांड ने लॉन्च डेट नहीं बताई है लेकिन यह फोंस आने वाले 25 नवंबर को आ सकते हैं। इन डिवाइस के साथ Oppo Pad 3 टैबलेट भी आएगा। वहीं, लॉन्च से पहले लीक में मोबाइल्स की लाइव इमेज भी सामने आई है। आइए, आगे तमाम जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

ओप्पो रेनो 13 सीरीज और पैड 3 का प्री-ऑर्डर शुरू

ओप्पो रेनो 13 सीरीज लाइव इमेज (लीक)

सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक यूजर ने रेनो 13 और रेनो 13 प्रो स्मार्टफोन की लाइव तस्वीरें पोस्ट की है।

दोनों डिवाइस में कोल्ड-क्रेव्ड ग्लास के साथ समान कैमरा आइलैंड देखा जा सकता है। यह iPhone जैसा डिजाइन लगता है। इसके अतिरिक्त दोनों फोन में चैम्फर्ड किनारे हैं। यही नहीं माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर पोस्ट से फोन के फ्रंट लुक का भी पता चलता है। जिसमें चारों ओर पतले बेजेल दिखाई देते हैं। कुल मिलाकर डिवाइस पहले से ज्यादा शानदार लग रहे हैं।

Oppo Reno 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)