
OPPO Reno 13 और Reno 13 Pro 9 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होंगे। लेकिन इन स्मार्टफोंस के भारतीय बाजार में आने से पहले ही कंपनी ने इस सीरीज के तहत एक और नया फोन OPPO Reno 13F भी ग्लोबली पेश कर दिया है। यह ओपो मोबाइल 5G और 4G दोनों मॉडल्स में आया है जिनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
OPPO Reno 13F स्पेसिफिकेशन्स
- 6.67″ 120Hz AMOLED स्क्रीन
- Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 (5G)
- MediaTek Helio G100 (4G)
- 50MP OIS ट्रिपल रियर कैमरा
- 32MP सेल्फी कैमरा
- 5,800mAh Battery
- 45W SUPERVOOC चार्जिंग
परफॉर्मेंस
सबसे पहले प्रोसेसिंग पावर की बात करें तो ओपो रेनो 13एफ 5जी फोन क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जो 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 710 GPU मौजूद है।
वहीं ओपो रेनो 13एफ 4जी फोन की बात करें तो इसे मीडियाटेक के हीलियो जी100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारा गया है जो 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस ओपो मोबाइल में ARM G57 GPU दिया गया है। ये दोनों ओपो मोबाइल एंड्रॉयड 15 आधारित ColorOS 15.0 पर काम करते हैं।
स्क्रीन
ओपो रेनो 13एफ 5जी और 4जी दोनों मॉडल्स में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की FHD+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुए हैं। दोनों फोंस की स्क्रीन Rigid AMOLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सेंपलिंग रेट सहित 1200nits हाई ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। ये दोनों ओपो मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस हैं।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए ओपो रेनो 13एफ स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन लेंस दिया गया है जो OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल Ultra-wide एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2MP Macro लेंस मिलता है। इसी तरह सेल्फी खींचने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इस ओपो मोबाइल में 32MP Front कैमरा दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए ओपो रेनो 13एफ 5जी और रेनो 13एफ 4जी दोनों स्मार्टफोंस को 5,800एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए ये दोनों मोबाइल फोन मॉडल 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करते हैं।
अन्य फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिए इस ओपो मोबाइल में WiFi 5 और Bluetooth 5.3 के साथ NFC सपोर्ट भी मिलता है। ओपो ने रेनो 13एफ स्मार्टफोन को IP69 रेटिंग के साथ पेश किया है जिसे लेकर दावा किया गय है कि यह 30 मिनट तक 2 मीटर गहरे पानी में पड़ रहने पर भी सुरक्षित रहेगा।











