
ओपो ने साल 2025 की शुरुआत में ही इंडिया में अपनी ‘रेनो 13’ सीरीज को पेश करते हुए OPPO Reno 13 Pro लॉन्च किया था जो 49,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं अब इसकी नेक्स्ट जेनरेशन वाले ओप्पो मोबाइल Reno 14 Pro की डिटेल्स भी इंटरनेट पर लीक हो गई है। टिपस्टर ने इस स्मार्टफोन की आईपी रेटिंग के साथ ही कैमरा तथा प्रोसेसर की जानकारी शेयर की है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।
OPPO Reno 14 Pro डिटेल्स (लीक)
ओपो रेनो 14 प्रो स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। उम्मीद कर सकते हैं कि यह ओपो फोन 16GB RAM के साथ आएगा। लीक में दावा किया गया है कि इस मोबाइल में 1.5K रेजोल्यूशन वाली AMOLED स्क्रीन दी जाएगी जिसपर 3D सिंगल-प्वाइंट अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो लीक के अनुसार Reno 14 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया जा सकता है। इसके बैक पैनल पर मौजूद तीनों लेंस 50 मेगापिक्सल के हो सकते हैं। इनमें Sony IMX882 सेंसर, ISOCELL JN5 वाला 3x periscope telephoto लेंस और एक अन्य Samsung ISOCELL सेंसर शामिल हो सकता है।
लीक की मानें तो रेनो 14 प्रो 5जी फोन में Apple iPhone 16 की ही तरह कैमरा फंक्शन के लिए Quick Button दिया जाएगा। पानी व धूल से बचाने के लिए इस स्मार्टफोन को IP68 + IP69 रेटिंग के साथ लाया जा सकता है तथा इसे मैटल फ्रेम पर बनाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह ओपो 5जी फोन जून 2025 तक मार्केट में उतारा जा सकता है।
OPPO Reno 13 Pro
- 12GB RAM + 256GB Storage – ₹49,999
- 12GB RAM + 512GB Storage – ₹54,999
डिस्प्ले : इस ओपो 5जी फोन में 1272 × 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.83-इंच की 1.5K micro-curved ओएलईडी स्क्रीन दी गई है। इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग, 1200nits ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक मिलती है तथा इसे कोर्निंग Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्ट किया गया है।
प्रोसेसर : ओपो रेनो 13 प्रो 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित ColorOS 15 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Dimensity 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
कैमरा : इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP OIS IMX890 सेंसर, 50MP Telephoto ISOCELL JN5 लेंस और 8MP Ultra-wide एंगल OV08D लेंस शामिल है। वहीं वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP Front कैमरा मिलता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए OPPO Reno 13 Pro में 5,800mAh बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 5 साल की ड्यूबेलिटी के साथ आती है। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
फीचर्स : यह ओपो मोबाइल AI HyperBoost टेक्नोलॉजी से लैस है जो स्मूथ और लैगफ्री गेमिंग एक्सपीरियंस देती है। इसमें X1 network चिप लगाई है जो AI LinkBoost के साथ मिलकर वीक सिग्नल वाले एरिया में भी मोबाइल नेटवर्क को मजबूत बनाती है। यह ओपो मोबाइल IP68 और IP69 रेटिंग वाला है।










