OPPO Reno 14F 5G Star Wars Edition होगा 15 नवंबर को लॉन्च, जानें क्या मिलेगा इस फोन में खास

एक ओर जहां ओपो फैंस बेसब्री से नई Reno 15 series का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक नया सरप्राइज तैयार कर रही है। खबर है कि कंपनी रेनो 14 सीरीज में नया मॉडल जोड़ने जा रही है। ब्रांड की ओर से OPPO Reno 14F 5G Star Wars Edition लॉन्च किया जाएगा। जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह एक स्पेशल फोन एडिशन होगा जो जॉर्ज लूकस द्वारा लिखे गए फेमस अमेरिकन स्पेस ओपेरा स्टार वार्स इंस्पायर्ड होगा।
OPPO Reno 14F 5G Star Wars Edition 15 नवंबर को पेश किया जाएगा। इस स्पेशल स्मार्टफोन को कंपनी सबसे पहले मैक्सिको में लॉन्च करेगी जो बाद में अन्य मार्केट्स में एंट्री ले सकता है। इस अपकमिंग ओपो मोबाइल की स्पेसिफिकेशन्स तो जून में लॉन्च हुए ओपो रेनो 14एफ जैसी ही हो सकती है लेकिन लुक और डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। कंपनी ने इसे स्टार वार्स की थीम पर डिजाइन किया है। कुछ दिनों पहले Realme 15 Pro Game of Thrones Limited Edition इंडिया में लॉन्च हुआ था। उसमें भी हमें यूनिक डिजाइन देखने को मिला था।
ओपो मैक्सिको की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस स्पेशल ओपो स्मार्टफोन का पेज लाइव कर दिया गया है जहां फोन की लुक देखी जा सकती है। इस फोन के बैक पैनल पर Darth Vader की इमेज लगाई गई है। हमारा अंदाजा है कि कंपनी फोन बॉक्स में अन्य स्टार वार्स कैरेक्टर भी देगी जिन्हें यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से फोन के रियर पैनल पर लगा पाएंगे। वहीं कई तरह की स्पेशल एक्सेसरीज और टूल्स भी Reno 14F 5G Star Wars Edition के साथ मिलेंगे।
ओपो रेनो 14एफ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट पर काम करता है। यह 8-कोर प्रोसेसर 1.8GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। गेमिंग या हेवी टास्क के दौरान डिवाइस को ठंडा रखने के लिए इसमें 4290mm² VC हीट डिस्पेशन एरिया दिया गया है। ग्लोबल मार्केट में इसे 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज पर खरीदा जा सकता है।
OPPO Reno 14F 5G में 2372 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.83-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह AMOLED पैनल पर बनी डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400निट्स पीक ब्राइटनेस सहित इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करती है। पावर बैकअप के लिए इसमें तगड़ी 6,000mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। बताते चलें कि यह IP66, IP68 और IP69 रेटिंग वाला फोन है।
फोटोग्राफी के लिए ओपो रेनो 14एफ 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी OIS सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Reno 14F 5G में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगाया गया है।
OPPO Reno 14F 5G फोन तो इंडिया में उपलब्ध नहीं है लेकिन अगर आप इसी सीरीज को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ने हाल ही में OPPO Reno 14 और Reno 14 Pro की कीमत में कटौती की है। प्राइस कट के बाद ओपो रेनो 14 सिर्फ 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं ओपो रेनो14 प्रो का स्टार्टिंग प्राइस 47,999 रुपये हो गया है। दोनों ओपो रेनो फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।