OPPO Reno 15 Pro 16GB RAM, 200MP कैमरा, 50MP सेल्फी और 6300mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च!

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/11/OPPO-reno-15-pro-.jpg

OPPO Reno 15 series 17 नवंबर को लॉन्च होगी। इस स्मार्टफोन सीरीज का सबसे पहले चीन में लाया जाएगा जो बाद में इंडियन मार्केट में दस्तक देगी। इस सीरीज के तहत OPPO Reno 15 और OPPO Reno 15 Pro 5G फोन आएंगे। बाजार में आने से पहले ही ये दोनों ओपो मोबाइल चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग में सर्टिफाइड हो गए हैं जहां इनकी स्पेक्स का खुलासा हुआ है। रेनो 15 की लिस्टिंग डिटेल्स यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं और रेनो 15 प्रो की जानकारी आगे दी गई है।

ओपो रेनो 15 प्रो 5जी फोन चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग में PLV110 मॉडल नंबर के साथ सामने आया है। बताते चलें कि यहां रेनो 15 5जी फोन को PLW110 मॉडल नंबर मिला था। Reno 15 Pro में MT6899 प्रोसेसर दिए जाने की पुष्टि इस लिस्टिंग में हुई है। यह प्रोसेसर का कोडनेम है जोे मार्केट में Dimensity 8400 या Dimensity 8450 नाम के साथ लाया जा सकता है।

OPPO Reno 15 Pro इस लिस्टिंग में कुल चार मेमोरी वेरिएंट्स में लिस्ट किया गया है जिनमें 12GB RAM और 16GB RAM शामिल है। चाइना टेलीकॉम के मुताबिक यह अपकमिंग रेनो फोन चीन में 12जीबी+256जीबी, 12जीबी+512जीबी, 16जीबी+512जीबी और 16जीबी रैम + 1टीबी स्टोरेज में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। लिस्टिंग में इस फोन के Honey Gold, Canele Brown और Starlight Bow कलर मॉडल सामने आए हैं।

लिस्टिंग के मुताबिक ओपो रेनो 15 प्रो 2772 x 1272 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। यह OLED पैनल पर बनी फ्लैट स्क्रीन हो सकती है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। यह ओपो मोबाइल aluminium alloy फ्रेम पर बना बताया गया है जिसका डायमेंशन 161.26 × 76.46 × 7.65mm और वजन 205 ग्राम होगा।

फोटोग्राफी के लिए ओपो रेनो 15 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लिस्टिंग के अनुसार इसके बैक पैनल पर 200 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर भी मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO Reno15 Pro में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

ओपो रेनो15 प्रो बड़ी बैटरी वाला फोन होगा जिसे 6,300mAh battery के साथ लॉन्च किया जा सकता है। चर्चा है कि इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। बताते चलें ​कि ये ही चार्जिंग तकनीक हमें ओपो रेनो 14 प्रो में भी देखने को मिली थी।

OPPO Reno 15 Series इंडिया लॉन्च को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 17 नवंबर को चीन में लॉन्च होने के बाद यह जल्द ही भारतीय बाजार का रूख करेगी। दिसंबर महीने के अंत या जनवरी के शुरुआती दिनों में ओपो रेनो 15 और रेनो 15 प्रो इंडिया में लॉन्च हो सकते हैं। इस बाबत नई अपडेट मिलने ही 91मोबाइल्स पर पाठकों को सूचित कर दिया जाएगा।