
OPPO Reno 7 Series टेक मंच पर एंट्री ले चुकी है। इस सीरीज़ के तहत तीन मोबाइल फोन लॉन्च हुए हैं जिनमें Oppo Reno7 5G, Oppo Reno7 Pro 5G और Oppo Reno7 SE 5G शामिल हैं। ओपो की ओर से फिलहाल ये स्मार्टफोंस चीनी बाजार लॉन्च किए गए हैं जो आने वाले दिनों में अन्य मार्केट्स में एंट्री लेंगे। इस सीरीज़ का सबसे छोटा और सस्ता स्मार्टफोन मॉडल है ओपो रेनो7 एसई, जिसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी आगे दी गई है।
OPPO Reno 7 SE 5G specifications
कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन को 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.43 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। रेनो7 एसई को ओपो ने इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है।
OPPO Reno 7 SE 5G Phone एंडरॉयड 11 आधारित कलरओएस 12 पर काम करता है जिसमें 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक का डिमेनसिटी 900 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी68 जीपीयू सपोर्ट करता है। चीनी बाजार में इस फोन ने 8 जीबी रैम के साथ एंट्री ली है जो 128 जीबी तथा 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 12GB RAM और 64MP Camera के साथ आया OPPO Reno7 5G Phone, 65W टेक्नोलॉजी से मिनटों में होगा चार्ज!
ओपो रेनो7 एसई 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ मार्केट में आया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स581 सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस तथा 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस के साथ काम करता है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स471 सेंसर सपोर्ट करता है।
OPPO Reno 7SE एक डुअल सिम फोन है जो 5जी के साथ 4जी पर भी काम करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। चीनी बाजार में इस ओपो फोन को Morning Gold, Moon Night Black और Star Rain Wish कलर में लॉन्च किया गया है। यह भी पढ़ें : लॉन्च हुआ पावरफुल OPPO Reno7 Pro 5G Phone, 12GB RAM के साथ मिली है 65W Super charging तकनीक
OPPO Reno 7 SE 5G price
ओपो रेनो 7एसई 5जी फोन चीन में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत 2199 युआन है। इसी तरह फोन के बड़े वेरिएंट को 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है जिसका प्राइस 2399 युआन है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार क्रमश: 25,500 रुपये और 28,000 रुपये के करीब है।




















