4 फरवरी को इंडिया आ रही Oppo Reno 7 Series, जानें डिटेल

Join Us icon

Oppo ने पिछले साल अपनी घरेलू मार्केट चीन में Oppo Reno 7 5G सीरीज डिवाइस को पेश किया था। इस सीरीज के अंदर कंपनी द्वारा Oppo Reno 7 SE, Oppo Reno 7 और Oppo Reno 7 Pro को लाया गया था। वहीं, अब कंपनी इस सीरीज के अंदर आने वाले धांसू फोन्स को इंडिया में लाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है। कंपनी ने इस सीरीज के इंडिया में आने की बात खुद कन्फर्म कर दी है। साथ ही Oppo Reno 7 series के प्रोडक्ट पेज को Oppo India website और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव भी किया जा चुका है। साथ ही अब इस सीरीज के इंडिया में लॉन्च डेट को लेकर खबर सामने आई है, जिससे खुलासा हुआ है कि यह सीरीज इंडिया में 4 फरवरी को लॉन्च होगी।

OPPO Reno 7 सीरीज इंडिया लॉन्च डेट

OPPO Reno 7 सीरीज के इंडिया लॉन्च की जानकारी Vivin Mitra नाम के एक लीक्सटर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। इस जानकारी को शेयर कर उन्होंने दावा किया है कि कंपनी 4 फरवरी को OPPO Reno 7 सीरीज को इंडिया में लॉन्च करेगी और 7 फरवरी को इसकी सेल शुरू करेगी। वहीं, दूसरी ओर प्रमुख टिप्सर सुधांशु ने भी इस तरीख की पुष्टी की है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है।

oppo-reno-7-series-india-launch-date

इसके अलावा कंपनी द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल टीजर की बात करें तो इसमें एक डिवाइस दिखाया गया है जो ओपो रेनो 7 प्रो 5 जी के चीनी वर्जन के समान दिखता है। इससे ऐसा लग रहा है कि कंपनी भारत में एक से अधिक रेनो 7 सीरीज डिवाइस लॉन्च करने की योजना बना रही है। साथ ही माइक्रो-साइट में रेनो 7 सीरीज का उल्लेख है। ओपो टीज़र के माध्यम से यह भी पुष्टि करता है कि ओप्पो रेनो 7 प्रो इंडिया वेरिएंट 32MP Sony IMX709 सेल्फी सेंसर के साथ आएगा। इसने पीछे की तरफ 50MP IMX766 कैमरा सेंसर देने की भी पुष्टि की। यह वही सेंसर है जो हमने OnePlus Nord 2 5G सहित कई डिवाइस पर देखा है।

OPPO Reno7 5G की स्पेसिफिकेशन्स

यहां ओपो रेनो 7 की बात करें तो यह फोन 6.43 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और कॉर्निंग गोरिल्ला 5 से प्रोटेक्टेड है। एंडरॉयड 11 आधारित कलरओएस 12 पर लॉन्च हुआ यह फोन 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट पर रन करता है।

64MP Camera 5G Phone OPPO Reno7 Launched know Price Specs sale

फोटोग्राफी के लिए OPPO Reno 7 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह मोबाइल फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स709 सेल्फी सेंसर दिया गया है।

OPPO Reno7 5G फोन में सिक्योरिटी के लिए अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह ओपो मोबाइल 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है जो 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। चीनी मार्केट में ओपो रेनो 7 को Morning Gold, Starry Night Black और Star Rain Wish कलर में लॉन्च किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here