
OPPO ने पिछले साल नवंबर 2021 में अपनी होम मार्केट चीन में Reno7 Series को पेश किया था। इस स्मार्टफोन सीरीज़ के तहत तीन ओपो मोबाइल्स लॉन्च हुए थे जिन्होंने Oppo Reno7 5G, Oppo Reno7 Pro 5G और Oppo Reno7 SE 5G नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली थी। वहीं अब तकरीबन तीन महीने के इंतजार के बाद ये ओपो फोन इंडिया आने को तैयार हो गए है। ओपो इंडिया ने टीज़ करते हुए बता दिया है कि कंपनी बेहद जल्द OPPO Reno7 series को भारत में लॉन्च करने वाली है।
OPPO Reno7 series India Launch
ओपो इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये ‘रेनो 7 सीरीज़’ के भारत लॉन्च की जानकारी दे दी है। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस सीरीज़ की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन यह जरूर साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में बेहद जल्द यह ओपो मोबाइल सीरीज़ भारत में एंट्री ले लेगी। सीरीज़ के तहत कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे यह डिटेल भी अभी पुख्ता नहीं हो पाई है। ओपो की ओर से लॉन्च डेट की जानकारी मिलते ही इस खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।
We set out to engineer the best and this time it is even better than you could imagine. Can you guess what are we bringing for you? #ThePortraitExpert is coming soon.
Stay tuned! pic.twitter.com/Pd0huTJKil— OPPO India (@OPPOIndia) January 19, 2022
OPPO Reno7 5G की स्पेसिफिकेशन्स
यहां ओपो रेनो 7 की बात करें तो यह फोन 6.43 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और कॉर्निंग गोरिल्ला 5 से प्रोटेक्टेड है। एंडरॉयड 11 आधारित कलरओएस 12 पर लॉन्च हुआ यह फोन 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें : OPPO Reno 8 सीरीज का डिजाइन आया सामने, जानें क्या होंगी खूबियां
फोटोग्राफी के लिए OPPO Reno 7 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह मोबाइल फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स709 सेल्फी सेंसर दिया गया है।
OPPO Reno7 5G फोन में सिक्योरिटी के लिए अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह ओपो मोबाइल 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है जो 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। चीनी मार्केट में ओपो रेनो 7 को Morning Gold, Starry Night Black और Star Rain Wish कलर में लॉन्च किया गया है।










