12 जीबी रैम वाला OPPO Reno Ace शॉपिंग साइट पर लि​स्ट, 3 वेरिएंट्स के साथ 10 अक्टूबर को होगा लॉन्च

Join Us icon

91मोबाइल्स ने पिछले महीने ही OPPO के आगामी स्मार्टफोन OPPO Reno Ace की फोटोज़ को अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में शेयर किया था। फोटोज़ के सामने आ जाने से OPPO Reno Ace की लुक और डिजाईन का खुलासा हुआ था। इस स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि चीन की शॉपिंग वेबसाइट ने OPPO Reno Ace को अपने वेबपेज पर लिस्ट करते हुए फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी कर दिया है। इस लिस्टिंग में OPPO Reno Ace की स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इसके रैम / स्टोरेज तथा कलर वेरिएंट्स की भी जानकारी मिली है। बता दें कि यह स्मार्टफोन 10 अक्टूबर को लॉन्च होगा।

3 वेरिएंट्स में होगा लॉन्च

चीनी वेबसाइट जेडी की लिस्टिंग की बात करें तो यहां OPPO Reno Ace को तीन वेरिएंट्स में लिस्ट किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट को 8 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। फोन के दूसरे वेरिएंट में भी 8 जीबी की रैम दी गई है ​लेकिन इस वेरिएंट की इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी बताई गई है। वहीं OPPO Reno Ace का सबसे बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है जिसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद रहेगा।

OPPO Reno Ace 12 gb ram 48mp quad rear camera snapdragon 855 chipset jd listing

स्पेसिफिकेशन्स

OPPO Reno Ace की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लिस्टिंग के मुताबिक यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करेगा। ओपो अपने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस कर बाजार में उतारेगी जिसमें स्क्रीन पर टच करते ही यह अनलॉक हो जाएगा। OPPO Reno Ace को एंडरॉयड 9 पाई से लैस बताया गया है जो 2.96गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर रन करेगा।

यह भी पढ़ें : Realme X2 Pro की स्पेसिफिकेशन्स आई सामने, टीजर हुआ जारी

फोटोग्राफी के लिए OPPO Reno Ace क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लिस्टिंग के अनुसार फोन के बैक पैनल पर पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह फोन 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाईड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल सेंसर सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Reno Ace में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। OPPO Reno Ace 65W SuperVOOC 2.0 तकनीक से लैस होगा तथा इस फोन में 4000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।

OPPO Reno Ace 12 gb ram 48mp quad rear camera snapdragon 855 chipset jd listing

डिजाईन

OPPO Reno Ace को बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। डिसप्ले दोनों साईड किनारों पर जहां बेजल लेस होगी वहीं नीचे की ओर बेहद मामलू सा चिन पार्ट दिया जाएगा। वहीं डिसप्ले के उपरी ओर ‘वी’ शेप की नॉच दी जाएगी। फोन का रियर कैमरा सेटअप बैक पैनल पर बीच में वर्टिकल शेप में दिया जाएगा। चारों कैमरा सेंसर एक ही कतार में होंगे तथा सबसे उपर मौजूद सेंसर के ​नीचे 48MP लिखा गया है। कैमरा सेटअप के दाईं ओर एलईडी फ्लैश दी गई है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है यानि यह डिवाईस इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा। OPPO Reno Ace के बैक पैनल पर नीचे की ओर OPPO की ब्रांडिंग के साथ ही ‘Designed for reno’ लिखा गया है। इसी तरह दाएं पैनल पर पावर बटन और बाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर देखने को मिलेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here