
OPPO ने Reno14 सीरीज में त्योहारी सीजन के मौके पर Reno14 5G Diwali Edition लॉन्च किया है। यह खास कलर्स और डिजाइन तकनीक के साथ आता है। इसमें आपको गोल्डन मंडला-स्टाइल आर्टवर्क और बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर गोल्डन मोर की खूबसूरत डिजाइन देखने को मिलेगी। खास बात यह है कि ब्रांड ने इंडिया में पहली बार Heat-sensitive GlowShift कलर-चेंजिंग तकनीक का उपयोग किया है। जिससे बैक पैनल अपना रंग आकर्षक रूप से बदलेगा। आइए, आगे OPPO Reno14 5G Diwali Edition के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बता दें कि GlowShift टेक्नोलॉजी पहली बार भारत में पेश की जा रही है यह बैक पैनल को बॉडी-टेम्परेचर पर बदलने की क्षमता प्रदान करती है। यानी नीचे 28℃ से कम तापमान पर बैक ब्लैक कलर डार्क रहता है, जबकि 29–34℃ के बीच यह परिवर्तित मोड़ पर होता है और 35℃ से ऊपर यह पूर्ण रूप से गोल्ड हो जाता है। यह प्रभाव छह जटिल प्रक्रियाओं, तीन सुपरइंपोज्ड लेयर्स और नौ-लेयर लैमिनेशन तकनीक की मदद से किया गया है। यह कम से कम 10,000 साइकिल ट्रिगर होने तक टिकाऊ रहने के लिए बनाया गया है।
Oppo Reno14 5G Diwali Edition केवल एक ही वैरियंट 8GB+256GB में आया है। ओप्पो ने इस नए रंग विकल्प का नाम दिवाली गोल्ड रखा है। जिसका प्राइस 39,999 रुपये है, लेकिन फेस्टिव सीजन के दौरान यह विशेष रूप से 36,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे OPPO e-store, Flipkart, Amazon और प्रमुख रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है।
ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक ग्राहक 3,000 रुपये तक का 10% तत्काल डिस्काउंट और 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI विकल्प का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों के लिए स्पेशल प्रमोशन भी रखा गया है जिसमें 10 मेगा विजेताओं को 10 लाख कैश, हर दिन एक विजेता को 1 लाख कैश और कुछ चुने हुए OPPO प्रोडक्ट्स (Find X8, Reno14, OPPO F31 Pro, OPPO Enco Buds3 Pro), 3 महीने की एक्स्टेंडेड वारंटी और 5,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स जैसे इनाम जीतने का मौका मिल सकता है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह पूर्व में आए रेनो 14 जैसे ही हैं। इसमें आपको 6.59-इंच AMOLED स्क्रीन मिलेगी। जो 1256 × 2760 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट से लैस है।
Oppo Reno 14 5G में पावरफुल MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर और ARM G615 MC6 GPU मौजूद है। यह फोन Android 15 आधारित ColorOS 15 पर रन करता है। इसके लिए 8GB तक LPDDR5X RAM के साथ 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज विकल्प मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 14 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP कैमरा है। पावर बैकअप के लिए फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
भारतीय बाजार में Oppo Reno 14 5G Diwali Edition का मुकाबला Samsung Galaxy A56, Vivo V60 और iQOO Neo 10 जैसे मिड-रेंज स्मार्टफोंस से होने की उम्मीद है। हालांकि ओप्पो का स्पेशल एडिशन और फेस्टिव थीम अनोखे फोन लेने के शौकीनों को ज्यादा पसंद आ सकता है। इसलिए यह केवल त्योहार के मौके पर लिमिटेड एडिशन और प्रीमियम डिजाइन लेने की इच्छा रखने वालों के लिए ही अच्छा साबित हो सकता है।
यदि आप भी फेस्टिव सीजन में ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Oppo Reno 14 5G Diwali Edition खरीद सकते हैं। वहीं, ऐसी ही और खबरों के लिए 91मोबाइल्स के साथ बने रहें।











