
ओपो ने कुछ ही दिनों पहले भारतीय बाजार में अपनी ‘रेनो 14 सीरीज’ को बढ़ाते हुए OPPO Reno 14 और OPPO Reno 14 Pro इंडिया में लॉन्च किए हैं। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इन दोनों ओपो मोबाइल्स के बाद अब खबर आ रही है कि कंपनी सीरीज में नया स्मार्टफोन मॉडल OPPO Reno14 FS 5G लेकर आने वाली है। इस अपकमिंग ओपो रेनो 5जी फोन की रेंडर ईमेज और स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर लीक हो गई है जिन्हें आप आगे देख सकते हैं।
OPPO Reno14 FS 5G ईमेज (लीक)
ओपो रेनो 14 एफई 5जी फोन की लुक सीरीज में मौजूद Reno14 और Reno14 Pro जैसी ही है। इसका कैमरा मॉड्यूल स्क्वायर शेप वाला है। इसमें दो बड़े लेंस वर्टिकली प्लेस्ड है जब्कि एक छोटा सेंसर इसी सेटअप के अंदन साइड में लगाया गया है। इस थर्ड सेंसर के ऊपर फ्लैश लाइट दी गई है।
लीक में Reno14 FS दो कलर मॉडल्स में सामने आया है जिनमें Green और White रंग शामिल है। हरा रंग जहां मैटालिक इफेक्ट के साथ मैट फिनिश वाला है। वहीं सफेद रंग ग्लॉसी फिनिश वाला नज़र आ रहा है। मोबाइल स्क्रीन फ्लैट और इसके उपरी ओर बीच में पंच-होल लगाई गई है।
OPPO Reno14 FS 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- 6.57″ Flat AMOLED Display
- Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
- 12GB RAM + 512GB Storage
- 50MP Triple Rear Camera
- 32MP Front Camera
- 6,000mAh Battery
- 45W SUPERVOOC
डिस्प्ले
लीक के अनुसार ओपो रेनो 14 एफएस 5जी फोन 2370 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.57-इंच की फ्लैट स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। यह एमोलेड डिस्प्ले बताई गई है। उम्मीद कर सकते हैं कि इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
परफॉर्मेंस
OPPO Reno14 FS 5G फोन एंड्रॉयड 15 आधारित ColorOS 15 पर लाया जा सकता है। लीक के अनुसार यह ओपो मोबाइल क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 1.8GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। लीक के मुताबिक यह ओपो मोबाइल 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए ओपो रेनो 14 एफई 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। लीक के अनुसार इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल OIS सेंसर दिया गया जाएगा जिसके साथ 8MP ultra-wide-angle लेंस और 2MP macro सेंसर मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस ओपो 5जी फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।
बैटरी
लीक के अनुसार यह बड़ी बैटरी वाला ओपो मोबाइल होगा। पावर बैकअप के लिए इसे 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।
अन्य फीचर्स
OPPO Reno 14 FS 5G फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.1 के साथ ही NFC का सपोर्ट दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के अनुसार यह वॉटरप्रूफ मोबाइल होगा जिसमें IP69 रेटिंग मिलेगी। इस ओपो 5जी फोन का डायमेंशन 158.2 x 75 x 7.76mm और वजन 181 ग्राम बताया गया है।
OPPO Reno 14 प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
ओपो रेनो14 5जी फोन के 8जीबी+256जीबी की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं 12GB RAM वाले फोन को 256जीबी मेमोरी के साथ 39,999 रुपये और 512जीबी स्टोरेज के साथ 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह मोबाइल MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर पर काम करता है।
Reno 14 में 6.59-इंच की फ्लैट AMOLED स्क्रीन दी गई है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6,000mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony OIS, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।
OPPO Reno 14 Pro प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
ओपो रेनो14 प्रो 12जीबी रैम वाला 5जी फोन है। इसके 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 49,999 रुपये और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 54,999 रुपये है। यह ओपो मोबाइल MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर पर काम करता है। यह ओपो मोबाइल 6.83-इंच की OLED डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
OPPO Reno 14 Pro 50MP Selfie कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें तीनों सेंसर 50 मेगापिक्सल के है। पावर बैकअप के लिए इस 5जी फोन में तगड़ी 6,200mAh बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के 80W SUPERVOOC चार्जिंग तकनीक और 50W Wireless चार्जिंग मिलती है।












