
OPPO ने साल 2020 के अंतिम महीने में टेक मंच अपनी ‘रेनो सीरीज़’ की नई जेनरेशन को पेश किया था। इस सीरीज़ के तहत OPPO Reno 5 और OPPO Reno 5 Pro स्मार्टफोन लाॅन्च हुए थे जो चीन में सेल के लिए उपलब्ध है। यह एक 5G सीरीज़ के रूप में सामने आई थी जिसमें दोनों ही स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी से लैस हैं। चीन में सफल होने के बाद रेनो 5 सीरीज़ इंडिया में भी कदम रखने जा रही है जो आने वाली 18 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी।
ओपो इंडिया ने बताया है कि कंपनी आने वाली 18 जनवरी को भारत में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और ईवेंट के मंच से ‘रेनो 5 सीरीज़’ भारतीय बाजार में कदम रखेगी। यह ईवेंट 18 जनवरी की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जिसे कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव दिखाया जाएगा। इस दिन OPPO Reno5 Pro 5G तो लॉन्च होगा ही वहीं साथ में OPPO Reno5 का 4G मॉडल भी इंडिया में कदम रख सकता है।
Ready to experience the next best thing of the 5G world?
Get your hands on the fabulous and truly limitless #OPPOReno5Pro with 5G connectivity, futuristic videography capabilities and other infinite features. #LiveTheInfinite
Know more: https://t.co/KiM3VMc41v pic.twitter.com/pPQ14lX0oL— OPPO India (@oppomobileindia) January 5, 2021
OPPO Reno5 Pro 5G
ओपो रेनो 5 प्रो की बात करें तो कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन को 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लाॅन्च किया गया है। यह फोन भी ओएलईडी डिसप्ले पैनल पर बना है जो 23डी ग्लास से प्रोटेक्टेड है। फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह फोन कलरओएस 11 आधारित एंडराॅयड 11 ओएस पर लाॅन्च किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के डायमनसिटी 1000+ चिपसेट पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी77 एमसी9 जीपीयू दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 4,350एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है और यह भी 65वाॅट सुपर फ्लैश चार्ज SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम करती है। यह भी पढ़ें : 8 जनवरी को लॉन्च होगा Xiaomi का 5G फोन Redmi Note 9T
फोटोग्राफी
ओपो रेनो5 प्रो 5जी और ओपो रेनो 5 स्मार्टफोन दोनों ही क्वाॅड रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए ये दोनों डिवाईस एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं।
OPPO Reno5 5G
ओपो रेनो 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.43 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लाॅन्च किया है। यह एक ओएलईडी डिसप्ले है जो 2.5डी ग्लास से प्रोटेक्टेड है। इस ओपो फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर रन करती है। यह फोन कलरओएस 11 आधारित लेटेस्ट एंडराॅयड 11 ओएस पर लाॅन्च हुआ है जो 7एनएम तकनीक पर बने क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 620 जीपीयू दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,300एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 65वाॅट सुपर फ्लैश चार्ज SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम करती है।



















