
OPPO बता चुकी है कि कंपनी आने वाली 18 जनवरी को भारत में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने वाली है जिसके मंच से ओपो का नया 5जी स्मार्टफोन OPPO Reno5 Pro 5G इंडिया में लाॅन्च किया जाएगा। लाॅन्च डेट से पहले ओपो लगातार इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स टीज़ कर रही है। लेकिन इन सबके बीच एक लीक में ओपो रेनो 5 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठा दिया गया है।
यह होगी कीमत
OPPO Reno5 Pro 5G का प्रोमोशनल पोस्टर सामने आया है जिसमें फोन की फोटो और स्पेसिफिकेशन के साथ ही इस पर प्राप्त होने वाले बैंक ऑफर्स की डिटेल लिखी गई है। इस पोस्टर पर बताया गया है कि ओपो रेनो5 प्रो 5जी फोन 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलाॅजी सपोर्ट करेगा और फोन में AI हाईलाईट वीडियो तकनीक देखने को मिलेगी। चर्चा है कि यह फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लाॅन्च किया जाएगा जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। वहीं उम्मीद है कि भारतीय बाजार में ओपो रेनो 5 प्रो 5जी की कीमत 36,000 के करीब हो सकती है। बहरहाल फोन की पुख्ता कीमत के लिए 18 जनवरी को लाॅन्च का इंतजार करना होगा।

भारत का पहला 1000+ चिपसेट वाला फोन
ओपो रेनो 5 प्रो स्मार्टफोन को लेकर लीक में बताया गया है कि यह डिवाईस मीडियाटेक के डायमनसिटी 1000+ चिपसेट पर लाॅन्च किया जाएगा। बता दें कि अभी तक इस चिपसेट पर कोई भी फोन देश में लाॅन्च नहीं हुआ है यानि OPPO Reno5 Pro 5G इंडिया का पहला डायमनसिटी 1000+ चिपसेट वाला फोन होगा। प्राइस सेग्मेंट को देखते हुए कहा जा रहा है कि ओपो रेनो 5 प्रो इस बजट में Samsung Galaxy S20 FE और OnePlus 8T को टक्कर देगा। यह भी पढ़ें: Samsung का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A32 हुआ लाॅन्च, देखें क्या है इस फोन की ताकत
स्पेसिफिकेशन्स
अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इंटरनेशनल मार्केट में OPPO Reno5 Pro 5G स्मार्टफोन को 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लाॅन्च किया गया है। यह फोन भी ओएलईडी डिसप्ले पैनल पर बना है जो 3डी ग्लास से प्रोटेक्टेड है। फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह फोन कलरओएस 11 आधारित एंडराॅयड 11 ओएस पर लाॅन्च किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के डायमनसिटी 1000+ चिपसेट पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी77 एमसी9 जीपीयू दिया गया है।
फोटोग्राफी ओपो रेनो5 प्रो 5जी क्वाॅड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए डिवाईस एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 4,350एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है और यह भी 65वाॅट सुपर फ्लैश चार्ज SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम करती है।



















