
OPPO ने आज टेक मंच पर अपनी तकनीक और ताकत का प्रदर्शन करते हुए Reno 7 Series को पेश कर दिया है। 5G Smartphones से लैस इस सीरीज़ के तहत Oppo Reno7 5G, Oppo Reno7 Pro 5G और Oppo Reno7 SE 5G पेश किए गए हैं जो शानदार लुक के साथ ही ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं। ओपो रेनो 7 सीरीज़ ने फिलहाल चीनी बाजार में एंट्री ली है जो आने वाले दिनो में विश्व के अन्य बाजारों में दस्तक देगी। आगे हमनें सीरीज़ के सबसे बड़े मॉडल ओपो रेनो 7 प्रो की डिटेल्स शेयर की है।
OPPO Reno7 Pro 5G की डिसप्ले
ओपो रेनो 7 प्रो 5जी फोन को कंपनी की ओर से 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.8 प्रतिशत का है जो 16.7m colors, 402PPI, 920nits brightness और HDR10+ जैसे फीचर्स से लैस है। ओपो ने अपने फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है।
OPPO Reno7 Pro 5G का प्रोसेसर
नया ओपो मोबाइल एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो कलरओएस 12 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए रेनो7 प्रो 5जी फोन में 3.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो MediaTek Dimensity 1200 Max चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम जी77 एमसी9 जीपीयू मौजूद है। ओपो रेनो7 प्रो दो वेरिएंट्स में बाजार में उतारा गया है जो LPDDR4x RAM और UFS 3.1 ROM सपोर्ट करता है। फोन में अधिकतम 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है।
OPPO Reno7 Pro 5G का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए ओपो रेनो7 5जी फोन को ट्रिपल रियर कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स766 सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO Reno7 Pro में एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स709 सेंसर दिया गया है।
OPPO Reno7 Pro 5G की बैटरी
ओपो ने अपने इस पावरफुल फोन को बैकअप देने के लिए ताकतवर बैटरी का भी इंतजाम किया है। रेनो7 प्रो 5जी फोन में कंपनी ने डुअल बैटरी का इस्तेमाल किया है, यानी फोन के अंदर दो बैटरी सेल लगाए गए हैं। इन दोनों की कैपेसिटी 2,250एमएएच है जो एक साथ मिलकर 4,450एमएएच की पावर प्रदान करते हैं। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन को Super flash charging 65W तकनीक से लैस किया गया है
OPPO Reno7 Pro 5G का प्राइस
ओपो रेनो7 प्रो 5जी फोन ने टेक मार्केट में दो रैम वेरिएंट्स में एंट्री ली है। फोन के बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कीमत की बात करें तो OPPO Reno7 Pro 8GB RAM मॉडल 3699 युआन (तकरीबन 43,000 रुपये) में लॉन्च हुआ है तथा 12GB RAM मॉडल 3999 युआन (तकरीबन 46,000 रुपये) में मार्केट में आया है।






















