Oppo बदलेगा मोबाइल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस, कंपनी ने भारत में सेटअप किया कैमरा इनोवेशन लैब

Join Us icon

स्मार्टफ़ोन कंपनियों के लिए भारत में काफ़ी संभावनाएं है। यही कारण है कि स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनियां भारतीय यूज़र्स के मुताबिक़ स्मार्टफ़ोन डिज़ाइन कर रहे हैं। इसके लिए वे बड़े पैमाने पर भारत में निवेश भी कर रही हैं। चाइनीज़ स्मार्टफ़ोन कंपनी Oppo ने भारत में अपने हैदराबाद स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर नया कैमरा इनोवेशन लैब तैयार किया है। यहां कंपनी इंडियन यूज़र्स के मुताबिक़ कैमरा सॉफ़्टवेयर तैयार करेगा।

कैमरा सॉफ्टवेयर करेगा डेवलप

ओप्पो अपने कैमरा इनोवेशन लैब में इंडियन यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए AI कैमरा सॉल्यूशन पर काम करेगा। इसके साथ ही कंपनी इंडियन यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए इमेजिंग सॉफ़्टवेयर डेवलप करेगा। ओप्पो ने एक प्रेस रिलीज़ शेयर करते हुए बताया कि कंपनी नाइट वीडियोग्राफ़ी, अलग अलग लाइटिंग कंडीशन और लाइट टेंप्रेचर के चलते यूज़र्स को फ़ोटो क्लिक करने में आने वाली दिक़्क़तों को अपने नए कैमरा सॉफ़्टवेयर के ज़रिए हल करने की कोशिश करेगा।

Oppo Camera Lab
Oppo Camera Lab

Oppo India के वाइस प्रेज़िडेंट और R&D के हेड तसलीम आरिफ़ ने इस कैमरा इनोवेशन लैब के बारे में बताते हुए कहा कि अह अपने यूज़र्स के कैमरा एक्सपीरियंस को इंप्रूव करने के लिए काम कर रहे हैं। उनका आगे कहना था कि हमारा फ़ोकस ग्लोबल सॉल्यूशन को रिजनल लेवल तक लाना और नए सॉल्यूशन विकसित कर उन्हें ग्लोबल मार्केट तक पहुंचाना है। उन्होंने आगे बताया कि ओप्पो के हैदराबाद सेंटर में स्थापित इस लैब के ज़रिए न सिर्फ़ इंडियन यूज़र्स बल्कि मध्य पूर्व एशिया, दक्षिण एशिया, अफ़्रीका, जापान के साथ साथ यूरोपीय देशों के लिए इनोवेशन लीड करेगी। यह भी पढ़ें : DIZO GoPods Neo और GoPods भारत में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ लॉन्च, जानें खूबियां

ओप्पो की यह कैमरा इनोवेशन लैब वीडियो, स्टिल फोटोग्राफी और फुल डायमेंशन फ्यूजन (एफडीएफ) पोट्र्रेट वीडियो सिस्टम टेक्नोलॉजी पर रिसर्च करेगी। यह लैब कुल मिलाकर यूज़र्स के मोबाइल कैमरा एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदलने की दिशा में काम करेगी। Oppo India के कैमरा डिवीजन के प्रमुख प्रकाश शर्मा ने बताया कि हम आधुनिक डिवाइसेस से रियलिस्टिक डेटासेट को जेनरेटर और ट्यून करेंगे। इससे हमें पहले से बेहतर कैमरा इमेजिंग और वीडियो शूटिंग सॉल्यूशन तैयार करेंगे। यह भी पढ़ें : Moto G50 (Saipan) स्मार्टफोन Dimensity 700 प्रोसेसर और 48MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो : Samsung Galaxy Z Flip 3 और Galaxy Z Fold 3 लॉन्च

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here