फोन में लगी आग! इस बार Google Pixel 6a हुआ ब्लास्ट, देखें डिटेल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/google-Pixel-6a-fire-.jpg

Google Pixel 6a स्मार्टफोन में आग लगने की घटना सामने आई है जिसने पूरे टेक जगत को चौंका दिया है। यह मामला दूसरे देश का है जिसे मोबाइल यूजर ने अपने Reddit अकाउंट पर शेयर किया है। सामने आई जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब स्मार्टफोन यूजर के सिर से करीब उसी के बिस्तर पर रखा था। गनिमत रही है कि इस दुर्घटना में जान या माल की गंभीर हानि नहीं हुई है। रेडिट पर साझा किया गया पूरा वाकया आप आगे पढ़ सकते हैं।

गूगल के फोन में लगी आग

मोबाइल यूजर द्वारा शेयर की गई पोस्ट के अनुसार यह घटना 26 जुलाई की है। उसने अपने Pixel 6a स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगाया हुआ था और मोबाइल को अपने ही पेड के पास टेबल पर रखा था। चार्जिंग के दौरान उसमें अचानक आग लग गई। यूजर के मुताबिक पहले तो एकदम से तेज धमाके की आवाज आई और कुछ ही सेकेंड्स में जलने की बदबू फैल गई। देखते ही देखते गूगल के फोन ने आग पकड़ ली।

यूजर के अनुसार जिस वक्त यह फोन ब्लास्ट हुआ है, मोबाइल उसके सिर से तकरीबन 40 सेंटीमीटर की दूरी पर ही रखा था। सब कुछ बहुत तेजी से हुआ और धमाका व धुएं के साथ मोबाइल में लगी आग उसके पलंग पर बिछी चादर पर आ गई। आननफानन में यूजर ने फोन को चार्जिंग केबल से खींचकर फर्श पर फेंक दिया ताकि आग और न फैले। यूजर की मानें तो वहां पूरे कमरे में धुआं भर गया था और इसी के चलते पूरे दिन उसके गले में जलन बनी रही व सांस लेने में भी तकलीफ हुई।

रेडिट पर footymanageraddict यूजर नेम वाले इस व्यक्ति ने जले हुए गूगल पिक्सल 6ए फोन की फोटो भी शेयर की है जिन्हें आप ऊपर देख सकते हैं। फोटोज़ फोन बुरी तरह से झुलस चुका है और ध्वस्त हो चुका है। यहां मोबाइल बैटरी फुली हुई नज़र आ रही है और बैक पैनल पर लगा फोन कवर भी जलकर पिघल चुका है। यूजर ने अपने फोन ब्लास्ट एक्सपीरियंस को बेहद डरावना बताया है।

गूगल के फोन में हीटिंग प्रॉब्लम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते दिनों में ऐसे कुल तीन मामले सामने आ चुके हैं जहां Google Pixel 6a में आग लगी है। मई का भी एक मामला बताया गया है जिसमें पिक्सल फोन की बैटरी फूलने की वजह से ब्लास्ट हो गया था। खबर है कि गूगल द्वारा एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जा चुका है जो 400 चार्जिंग साइकल पार कर चुके फोन की बैटरी पर लिमिट लगाने के लिए था।

रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने चेतावनी भी जारी की थी कि यदि यह अपडेट इंस्टॉल नहीं की गई तो कुछ डिवाइस हीट हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ रेडिट यूजर्स का कहना है कि उनके फोन में पहले कोई हीटिंग प्रॉब्लम नहीं थी, लेकिन इस अपडेट के बाद फोन ज्यादा गर्म होने लगा। बहरहाल फिलहाल इंडिया में किसी गूगल पिक्सल फोन यूजर की ओर से ऐसी कोई शिकायत प्रकाश में नहीं आई है।

यूजर द्वारा शेयर की गई रेडिट पोस्ट

खबर लिखे जाने तक Google की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन यह घटना एक बार फिर मोबाइल यूजर्स की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है। हालांकि हो सकता है कि इस मामले में मोबाइल यूजर की ही तरफ से कोई चूक हुई हो। लेकिन फिर भी स्मार्टफोन में आग लगने और मोबाइल ब्लास्ट की घटनाएं जानलेवा साबित हो सकती है।

फोन में आग क्यों लगती है?

Google Pixel 10 सीरीज

लगे हाथ पाठकों को बताते चलें कि आने वाली 20 अगस्त को Made by Google 2025 ईवेंट का आयोजन होने जा रही है। इसके मंच से कंपनी पिक्सल 10 सीरीज पेश करेगी। इस सीरीज के तहत Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL के साथ ही मुड़ने वाली गूगल का फोन Pixel 10 Pro Fold भी लॉन्च हो सकता है। वहीं साथ ही गूगल की स्मार्टवॉच Pixel Watch 4 सीरीज, नया मैग्नेटिक चार्जिंग सिस्टम Pixelsnap और Pixel Buds 2a भी पेश हो सकता है।

गूगल पिक्सल 10 सीरीज की मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 12GB RAM और Android 16 OS के साथ Google का नया 3नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना Tensor G5 प्रोसेसर मिल सकता है। पिक्सल 10 प्रो को 6.3-इंच और पिक्सल 10 प्रो एक्सएल को 6.8-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले पर लॉन्च किए जाने की चर्चा है।

फोटोग्राफी के लिए Pixel 10 Pro और XL मॉडल के बैक पैनल पर 50MP मेन सेंसर, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है। वहीं दूसरे मॉडल्स में 50MP Samsung GN8 मेन सेंसर के साथ 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 11MP जूम लेंस लगाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए प्रो मॉडल में 4,870एमएएच बैटरी और प्रो एक्सएल मॉडल में 5,200एमएएच मिल सकती है।

खबर सोर्स : रेडिट