7999 रुपये में 50MP Camera, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM की ताकत वाला स्मार्टफोन!

रियलमी ने अपनी ‘सी’ सीरीज के तहत लो बजट मोबाइल फोन Realme C63 पेश किया हुआ है जो UNISOC T612 प्रोसेसर के साथ Dynamic RAM टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। यह तकनीक फोन की 4जीबी फिजिकल रैम में 4जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 8जीबी रैम (4+4) की पावर प्रदान करती है। इन दिनों रियलमी की ओर से इस मोबाइल पर ऑफर दिया जा रहा है जिसमें 8GB RAM की ताकत वाले स्मार्टफोन को केवल 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
स्मार्टफोन ऑफर
- रियलमी सी63 इंडिया में 4GB + 64GB तथा 4GB + 128GB पर बिक रहा है जिनकी कीमत क्रमश: 8,499 रुपये और 8,999 रुपये है।
- कंपनी की ओर से इस फोन पर स्पेशल ऑफर की शुरुआत की गई है जिसके तहत रियलमी सी63 4जी स्मार्टफोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- 500 रुपये की छूट के साथ फोन के 64जीबी मेमोरी वेरिएंट को 7,999 रुपये में तथा 128जीबी स्टोरेज को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- कंपनी की ओर से यह स्कीम खासतौर पर ऑफलाइन मार्केट के लिए पेश की गई है तथा मोबाइल की दुकानों पर रियलमी मोबाइल सस्ते में बिक रहा है।
- रियलमी फोन पर ऑफर की शुरुआत आज 20 फरवरी से हो चुका है जो आने वाली 24 फरवरी तक चलेगी।
- इन चार दिनों के भीतर Realme C63 4G फोन को 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ परचेज किया जा सकता है।
- यह स्मार्टफोन Leather Blue और Jade Green कलर में खरीदा जा सकता है।
Realme C63 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.75″ HD+ 90Hz Screen
- UNISOC T612 CPU
- 8MP Front Camera
- 50MP Dual Rear Camera
- 45W Fast Charging
- 5,000mAh Battery
स्क्रीन : Realme C63 स्मार्टफोन 1600 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.75-इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन आइपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 560nits ब्राइटनेस के साथ Mini Capsule 2.0 सपोर्ट करती है।
परफॉर्मेंस : रियलमी सी63 एंड्रॉयड 14 आधारित Realme UI 5.0 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में यूनिसोक टी612 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-जी57 जीपीयू मिलता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Realme C63 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर मौजूद है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह सस्ता रियलमी मोबाइल 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए रियलमी सी63 में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में ही फोन 0 से 50% चार्ज हो सकता है तथा केवल 1 मिनट चार्ज पर लगाकर ही 1 घंटे फोन पर बात की जा सकती है।
अन्य फीचर्स : Realme C63 IP54 रेटिंग वाला मोबाइल है। इस स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Air Gestures, Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.0 जैसे फीचर्स मिलते हैं।