
फोनपे (PhonePe) देश में सबसे बड़े पेमेंट ऐप में से एक है, जो यूपीआई (UPI), रिचार्ज, बिल पेमेंट, इंश्योरेंस आदि की सुविधा प्रदान करता है। अब कंपनी ने टैक्स का भुगतान करने के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की है। PhonePe ने अपने Android और iOS ऐप में इनकम टैक्स (Income Tax ) भुगतान की सुविधा पेश की है। इसकी मदद से टैक्सपेयर्स आसानी से और समय पर टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। बस कुछ टैप की मदद से सेल्फ-एसेसमेंट (self-assessment) और एडवांस टैक्स का भुगतान कर पाएंगे। आयकर भुगतान के लिए यूपीआई और क्रेडिट कार्ड सपोर्ट भी मौजूद है। PhonePe का कहना है कि क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 45 दिन की ब्याज-फ्री पीरियड मिलेगी और वे अपने बैंक के आधार पर भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित कर सकेंगे।
PhonePe से इनकम टैक्स का भुगतान कैसे करें?
स्टेप-1: PhonePe ऐप लॉन्च करें और ‘रिचार्ज ऐंड बिल पेमेंट’ सेक्शन में इनकम टैक्स वाले विकल्प को चुनें।
स्टेप-2: इसके बाद इनकम टैक्स पेमेंट टाइप को चुनें। फिर सेल्फ-असेसमेंट और असेसमेंट ईयर को चुन लें।
स्टेप-3: फिर वेरिफिकेशन के लिए अपना 10 अंकों का पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।
स्टेप-4: अब टैक्स अमाउंट दर्ज करें और पेमेंज वाले पेज पर जाएं।
स्टेप-5: पेमेंट के लिए अपना पसंदीदा तरीका चुन सकते हैं, जिनमें UPI या क्रेडिट कार्ड वाले विकल्प को भी चुन सकते हैं।
स्टेप-6: इसके बाद पेमेंट सक्सेसफुल होने वाले मैसेज का इंतजार करें।
PhonePe का कहना है कि यूजर्स को टैक्स भुगतान के एक दिन के भीतर एक यूनिक ट्रांजैक्शन रेफरेंस (UTR) नंबर प्राप्त होगा। टैक्स पेमेंट चालान नंबर आने में दो कार्य दिवस लगेंगे।
यहां यह ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण है कि नया PhonePe फीचर केवल इनकम टैक्स पेमेंट के लिए है। आप PhonePe के माध्यम से आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल नहीं कर सकते हैं, जो आपको आयकर विभाग की वेबसाइट के माध्यम से ही करना होगा। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए अपना आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 है।












