फोटो बनाने वाले ऐप्स, जानें बेस्ट Photo Editor ऐप्स के फीचर्स

इस आर्टिकल में हम आपको उन फोटो एडिटर ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनमें बेसिक एडिटिंग टूल्स से लेकर फोटो फिल्टर्स, फोटो ऑब्जेक्ट रिमूवर, इमेज डेब्लर, इफेक्ट्स, फोटो कोलाज आदि जैसे एडवांस टूल मौजूद् हैं।

Join Us icon
Photo Editor apps
Photo Editor apps

स्मार्टफोन के आने बाद तस्वीरें खींचना और उसे शेयर करना आसान हो गया है। अगर आप भी इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि जैसे प्लेटफॉर्म पर तस्वीरों को शेयर करना पसंद करते हैं, तो एक सही फोटो एडिटर ऐप (photo editor app) आपकी तस्वीरों में जान डाल सकता है। एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर बहुत सारे फोटो एडिटर ऐप्स उपलब्ध हैं। मगर इस आर्टिकल में हम आपको उन फोटो बनाने वाले ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनमें बेसिक एडिटिंग टूल्स से लेकर फोटो फिल्टर्स, फोटो ऑब्जेक्ट रिमूवर, इमेज डेब्लर, इफेक्ट्स, फोटो कोलाज आदि जैसे एडवांस टूल मौजूद हैं।

फोटो एडिटिंग वाले ऐप्स

Picsart AI Photo Editor, Video

अपने फोटो को मनचाहा रंग देना चाहते हैं, तो फिर Picsart AI Photo Editor ऐप आपको पसंद आ सकता है। इसे गूगल प्ले स्टोर से एक बिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। जानें फोटो एडिटिंग के लिए क्या खास है इस ऐप मेंः

Picsart AI Photo Editor
  •  यहां फोटो के साथ ट्रेडिंग फोटो इफेक्ट और फिल्टर को आजमा सकते हैं। साथ ही बैकग्राउंड को मिटाने, बदलने या फिर पूरी तरह से हटाने के लिए बैकग्राउंड इरेजर का उपयोग कर सकते हैं।
  • फोटो में पसंद न आनी वाली चीजों को हटाने के लिए रिमूव ऑब्जेट टूल का उपयोग कर सकते हैं।
  • फोटो पर टेक्स्ट को लिखने के लिए 200+ डिजाइनर फॉन्ट मिलते हैं।
  • सेल्फी को एडिट करने के लिए मेकअप स्टिकर आदि का उपयोग कर सकते हैं।
  • यहां पर एआई टूक का उपयोग कर बैकग्राउंट को ब्लर करने की सुविधा है।
  • फोटो को तेजी से क्रॉप कर सकते हैं और उसमें स्टिकर जोड़ या फिर खुद का स्टिकर बना सकते हैं।

डाउनलोडः iOS, Android

Snapseed

गूगल का यह शानदार फोटो एडिटिंग ऐप है, मगर यह कैजुअल यूजर के लिए नहीं, बल्कि प्रोफेशनल यूजर्स के लिए ज्यादा उपयोगी है। इसे गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। जानते हैं इस फोटो एडिटिंग ऐप के फीचर्स की डिटेलः

Snapseed
  • स्नैपसीड में 29 से अधिक पेशेवर-क्वालिटी वाले एडिटिंग टूल्स मिलते हैं।
  • यहां पर आप वन-टैप एडिटिंग के लिए प्रीसेट और फिल्टर का उपयोग कर सकते हैं।
  • इसके आपको प्रोफेशनल-क्वालिटी एडिटिंग टूल्स, कलर एडजेस्ट करने वाले टूल्स के दूसरे एडिटिंग टूल्स भी मिलते हैं।
  •  इसका मोबाइल एडिटिंग इंटरफेस काफी सिंपल है,जो इसे फोटोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर के लिए बढ़िया विकल्प बनाता है।
  • सिंपल फोटो एडिटिंग के लिए इसमें आपको कर्व्स, इमेज ट्यूनिंग, ब्रश, लाइटिंग और कलर स्केल जैसे टूल्स मिलते हैं।
  • अगर फोटो एडिटिंग का थोड़ा एक्सपीरियंस है, तो फिर लेयर एडिट्स आदि जैसे ऑप्शंस भी मिलते हैं।
  • स्‍नैपसीड के पोर्ट्रेट मोड का उपयोग स्मूथ स्किन, आंखों में चमक लाने और प्रो-क्‍वालिटी इमेज बनाने के लिए भी कर सकते हैं। आप Snapseed के लेंस ब्लर टूल के साथ बोकेह जैसी अधिक एडवांस एडिटिंग तकनीक का भी उपयोग कर सकते हैं।
  • Snapseed कई फिल्टर के साथ आता है, जिन्हें आप एडिटिंग टूल का उपयोग करके अनुकूलित कर सकते हैं। यह फ्री ऐप है।

डाउनलोडः iOS, Android

Photoshop Camera Photo Filters

फोटो एडिटिंग की बात हो, तो लिस्ट बिना एडोब के पूरी नहीं हो सकती है। फोटो एडिंग के लिहाज से यह भी पॉपुलर ऐप है। इसे गूगल प्ले स्टोर से एक मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। जानते हैं इसके फीचर्स:

Photoshop Camera Photo Filters
Photoshop Camera Photo Filters
  •  फोटो एडिटिंग के लिए ऐप में सिर्फ एक टैप के जरिए कैमरा फिल्टर और इफेक्ट को लागू कर सकते हैं। इसमें आपको दर्जनों कस्टम फिल्टर की सुविधा मिलती है।
  • ऐप में पोर्ट्रेट, ब्लूम, पॉप आर्ट, स्पेक्ट्रम, डेसिंक, फूड, सीनरी, नेचुरल स्काइज, एनालॉग, नाइट शिफ्ट, ड्रीमकैचर, सुपरसाइज, डबल एक्सपो, प्रिज्म, मिक्स्ड मीडिया, ब्लू स्काइज, आर्टफुल आदि जैसे फिल्टर मिलते हैं।
  • आपको स्टूडियो लाइट, कॉमिक स्काइज, इंटरस्टेलर, सेलेस्टियल, कॉसमॉस, ग्रिट, डैपल्ड, वाइब्रेंट, नियॉन पल्स और कलर इको जैसे लोकप्रिय लेंस भी मिलेंगे, जिनकी मदद से शानदार फोटो इफेक्ट डालने में मदद मिलेगी।
  • फोटोशॉप और एआई-पावर्ड पिक्चर एडिटिंग टूल की मदद से तस्वीकों को और बेहतर बना सकते हैं। इसमें आपको ऑटो-टोन फोटो इफेक्ट भी मिलता है।
  • फोटोशॉप कैमरा में फेस लाइट फीचर लाइटिंग के लिए ऑप्टिमाइज करता है और सही पोर्ट्रेट इमेज तैयार करता है। इसमें आपको 100 से अधिक लेंस इफेक्ट्स मिलते हैं।

डाउनलोडः iOS, Android

Pixlr – Photo Editor

Pixlr बेहद लोकप्रिय फोटो एडिटिंग टूल है। इसे गूगल प्ले स्टोर से 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह फ्री और पेड दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है। जानें क्या खास है इसमेंः

Pixlr – Photo Editor
Pixlr – Photo Editor
  •  Pixlr के फ्री वर्जन में बेसिक एडिटिंग टूल्स मिलते हैं, जिनमें फिल्टर और ओवरले शामिल हैं।
  • यह कोलाज टेम्प्लेट के साथ आता है, जिससे आसानी से कोलाज तैयार कर पाएंगे।
  • इसका यूजर इंटरफेस उन लोगों के बेहतर है, जिन्हें एडिटिंग सॉफ्टवेयर का बहुत ज्यादा काम करने का एक्सपीरियंस नहीं है।
  • Pixlr यूजर के लिए बहुत सारी वैरायटी लाता है। आप अपनी तस्वीरों को ब्लैक-एंड-व्हाइट, फिल्म या सेपिया टोन में बदलने के लिए ब्रश के साथ-साथ प्रीसेट इफेक्ट, ओवरले और स्टाइल फिल्टर का उपयोग कर सकते हैं।
  • ऐप के फ्री वर्जन में आपको विज्ञापन मिलते हैं, जबकि इसके प्रीमियम वर्जन ($1.99/मासिक)में बहुत सारे एडिटिंग टूल मिलेंगे।

    डाउनलोडः iOS, Android

Lightroom Photo & Video Editor

एडोब फोटोशॉप लाइटरूम भी पावरफुल फोटो और वीडियो एडिटर ऐप है। इसे गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसमें इमेज एडिटर और फोटो फिल्टर का उपयोग भी कर सकते हैं। जानें क्या है फीचरः

Lightroom Photo & Video Editor
Lightroom Photo & Video Editor
  • एडोब के इस ऐप में तेजी से फोटो एडिटिंग के लिए फ्री प्रीसेट और फोटो फिल्टर मिलते हैं।
  • इसमें पेशेवर फोटोग्राफर द्वारा तैयार किए गए 200+ से अधिक प्रीमियम प्रीसेट है।
  • इसमें तस्वीरों को बेहतर बनाने के लिए अडैप्टिव एआई का उपयोग कर सकते हैं।
  • ऑटो पिक्चर एडिटर पर टैप कर फोटो को बेहतर बना सकते हैं। इसमें कंट्रास्ट, एक्सपोजर, हाइलाइट्स , कलर मिक्सर, कलर ग्रेडिंग टूल आदि का उपयोग कर सकते हैं।
  • तस्वीरों को बेहतर बनाने के लिए फोटो एन्हैंसर टूल का उपयोग कर सकते हैं। यहां पर आपको क्रॉप और रोटेट करने का विकल्प भी मिलता है।
  • कर्व्स फोटो एडिटर का उपयोग एडवांस एडिटिंग जैसे कि हाइलाइट्स, मिडटोन्स, शैडो और कलर आदि के लिए कर सकते हैं।
  • ऐप में एक्सपोजर, टाइमर, फोटो फिल्टर के साथ बेहतरीन शॉट्स के लिए एडवांस कैप्चर मोड का उपयोग कर सकते हैं।

डाउनलोडः iOS, Android

सवाल-जवाब (FAQ)

सबसे अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप कौन सा है?

प्रोफेशनल फोटो एडिटर्स आज भी Adobe Photoshop का Desktop Software इस्तेमाल करना सबसे ज्यादा पसंद करते है। हालांकि, Photoshop अब केवल डेस्कटॉप तक ही सिमित नहीं है बल्कि इसे आप अपने मोबाइल में भी चला सकते है। इसलिए आप Lightroom Photo & Video Editor, Pixlr – Photo Editor आदि को यूज कर सकते हैँ।

मैं अपने आईफोन पर फोटो कैसे एडिट करूं?

किसी फ़ोटो या वीडियो थंबनेल को पूर्ण स्क्रीन में देखने के लिए उस पर टैप करें। एडिट करें पर टैप करें, फिर एक्सपोजर, हाइलाइट्स आदि जैसे ऑप्शन को देखने के लिए फोटो के नीचे बाईं ओर स्वाइप करें जिन्हें आप एडिट कर सकते हैं। जिस ऑप्शन को सिलेक्ट करना उस पर टैप करें, फिर एडस्ट करने के लिए स्लाइडर को खींचें। इसके बाद आपकी फोटो एडिट हो जाएगी।

दो फोटो को एक साथ कैसे जोड़ सकते हैं?

गूगल प्लेस्टोर पर बहुत से ऐसे एप्लीकेशन मौजूद है जिनकी मदद से आप अपने दो और दो से अधिक फोटो को एक साथ जोड़ सकते है। Photo Editor, Photo Collage Editor, Collage Maker आदि कुछ बेस्ट एप्लीकेशन है जिनकी मदद से आप अपने फोटो को जोड़कर Collage बना सकते है।

एडोब फोटोशॉप और लाइटरूम में कौन ज्यादा अच्छा टूल है?

एडोब फोटोशॉप और लाइटरूम की लड़ाई काफी समय से चल रही है। एक लर्नर के रूप में यदि आप बुनियादी चीजों को समझने और बेसिक फोटो एडिटिंग जैसे कार्यों के साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो लाइटरूम एक बेहतर विकल्प हो सकता है। फोटोशॉप की तुलना में इसे सीखना भी आसान है।

फोटो एडिटिंग में क्लिपिंग पाथ क्या है? इसका उपयोग कहां किया जाता है?

क्लिपिंग पाथ किसी इमेज से किसी वस्तु का बैकग्राउंड हटाने का तरीका है। यह फोटो एडिटिंग में उपयोग की जाने वाली एक स्मार्ट विधि है। इस तकनीक का उपयोग विभिन्न उद्योगों जैसे मीडिया, ईकॉमर्स व्यवसाय और विभिन्न फोटोग्राफी क्षेत्रों में किया जाता है।

फोटोशॉप में किस तरह से फीचर्स मिलते हैं?

फोटोशॉप में कई तरह के टूल्स पैनल जैसे कि एप्लिकेशन बार, डॉक्यूमेंट विंडो, पैनल डॉक और ऑप्शन बार शामिल हैं।

मैं फोटो एटिडिंग के दौरान सटीक कलर कैसे चुन सकता हूँ?

फोटो एडिटिंग में सटीक कलर चुनन के लिए आपको टूल पैनल में मैजिक विंड टूल का चयन करना होगा। पैनल को अनुकूलित करते हुए इमेज में वह रंग चुनें जिसे आप चुनना चाहते हैं।

मैं किसी इमेज को कैसे क्रॉप कर सकता हूं?

फोटोशॉप में क्रॉप टूल का उपयोग करके आप किसी इमेज के आकार और पिक्सेल को आसानी से छोटा कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए टूल पैनल से क्रॉप टूल का चयन करें। फिर कर्सर को उस इमेज क्षेत्र पर खींचें जहां से आप क्रॉप करना चाहते हैं। इसे इंगित करने के बाद समाप्त करने के लिए Esc बटन दबाएं।

इमेज मास्किंग क्या है?

क्लिपिंग पाथ तकनीक की तरह इमेज मास्किंग किसी इमेज से बैकग्राउंड हटाने का एक तरीका है। इसमें मैजिक इरेजर टूल, बैकग्राउंड इरेजर टूल और अन्य न टूल के उपयोग की आवश्यकता होती है। यह तकनीक मुख्य रूप से जटिल इमेज को ठीक में काम आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here