मोबाइल से Banner पोस्टर कैसे बनाएं, आसानी से बैनर डिजाइन करें

Join Us icon
banner kaise banaye mobile se

लैपटॉप पर तो बैनर (banner) डिजाइन करना आसान होता है, लेकिन आप चाहें, तो मोबाइल पर भी खूबसूरत बैनर तैयार कर सकते हैं। आमतौर पर मोबाइल बैनर का उपयोग अत्यावश्यक मैसेज, जैसे कि अपडेट, ईवेंट, प्रचार, रेटिंग अनुरोध आदि के लिए किया जाता है। यदि आप भी भीड़ में अलग दिखने के लिए बैनर डिजाइन करना चाहते हैं, तो फिर आइए आपको बताते हैं मोबाइल पर बैनर तैयार करने का तरीका।

मोबाइल से Banner पोस्टर कैसे बनाएं (app से)

मोबाइल पर बैनर (Banner) पोस्टर तैयार करने के लिए बहुत सारे ऐप्स मौजूद हैं। मगर कैनवा पोस्टर बनाने के लिए सबसे लोकप्रिय ऐप्स में से एक हैं। यह फ्री और पेड दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है और इसका उपयोग एंड्रॉयड और आईओएस पर भी कर सकते हैं। कैनवा से पोस्टर या बैनर तैयार करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करेंः

स्टेप-1: सबसे पहले कैनवा ऐप (Canva app) को एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस के लिए डाउनलोड कर लें।

स्टेप-2: Canva app को डाउनलोड करने के बाद उसे गूगल या फिर फेसबुक से भी साइन इन कर सकते हैं।
स्टेप-3: ऐप को ओपन करने के बाद सर्च बार में मोबाइल बैनर (mobile banner) लिख कर सर्च करें। इसके बाद आपको बहुत सारे पहले से तैयार टेम्प्लेट्स अलग-अलग साइज में मिल जाएंगे।


स्टेप-4: मोबाइल बैनर तैयार करने के लिए आप टेम्प्लेट का उपयोग कर सकते हैं या फिर (+) आइकन पर क्लिक कर अपनी सुविधा के हिसाब से साइज कर बैनर बनाने की शुरुआत कर सकते हैं।


स्टेप-5: अगर टेम्प्लेट का उपयोग करते हैं, तो फिर अपने हिसाब से उसे एडिट कर सकते हैं। साथ ही, फॉन्ट, इफेक्ट्स आदि के लिए आपको टूल्स भी मिल जाएंगे।
स्टेप-6: फिर टॉप पर आपको शेयर का आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करने के बाद नीचे आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कर मोबाइल बैनर को गैलरी में सेव कर सकते हैं।

मोबाइल से Banner बनाने के लिए ये हैं 5 apps

Mobile Banner की साइज क्या होनी चाहिए?

मोबाइल बैनर का आकार अलग-अलग हो सकता है, लेकिन सबसे आम बैनर आकार फोन और टैबलेट के लिए 320×50, 320×100, 300×250 और टैबलेट के लिए 468×60 और 728×90 हैं।

banner size

स्टैंडर्ड बैनर 320 x 50: यह सबसे अधिक उपयोग मोबाइल बैनर साइज है। यहआम तौर पर ऐप कंटेंट के ऊपर या नीचे देखा जाता है और गेमिंग ऐप्स के लिए लोकप्रिय है।

मीडियम रेक्टैंग्युलर बैनर 300 x 250: छोटे और बड़े बैनर के विपरीत यह आम तौर पर मोबाइल कंटेंट के ऊपर या नीचे स्थित होते हैं। मध्यम आयताकार बैनर आम तौर पर ऐप सामग्री के बीच में दिखाई देता है, जब यूजर किसी ऐप पर स्क्रॉल करते हैं।

लार्ज बैनर 320 x 90: यह बैनर स्टैंडर्ड साइज से थोड़ा बड़ा होता है। बड़े साइज की वजह से यह एनिमेटेड बैनर और वीडियो बैनर के साथ अच्छा काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here