फोन की परफॉर्मेंस हो गई है स्लो तो जरूर ट्राई करें ये बेस्ट एंड्रॉयड क्लीनर ऐप्स

Join Us icon

एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को शिकायत रहती है कि फोन कुछ समय के बाद स्लो हो जाता है। जब भी हम फोन में ब्राउजर या कोई भी ऐप्स इस्तेमाल करते हैं तो फोन में कई सपोर्टिंग फाइल सेव हो जाती है। इन्हें जंक फाइल कहते हैं जो हमारे फोन की परफॉर्मेंस को स्लो कर देते हैं। यहीं कारण है कि हमें समय-समय पर फोन से इन जंक फाइल्स को रिमूव करते रहना चाहिए। इस काम के लिए एंड्रॉयड क्लीनर ऐप हमारे बड़े काम आते हैं। अगर आप भी फोन की स्लो परफॉर्मेंस से परेशान हैं तो हम आपके लिए बेस्ट एंड्रॉयड क्लीनिंग ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

बेस्ट एंड्रॉयड क्लीनर ऐप्स

  • SD Maid
  • Files by Google
  • CCleaner
  • One Booster
  • AVG Cleaner

SD Maid

  • डीप फाइल क्लीनिंग
  • फोन परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन
  • फाइल मैनेजर

बेस्ट एंड्रॉयड क्लीनर ऐप्स की लिस्ट में पहला नाम SD Maid का है। यह स्मार्टफोन ऑप्टिमाइजेशन में काम आने सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली ऐप है। यह ऐप एंड्रॉयड स्मार्टफोन से जंक फाइल, डुप्लीकेट फाइल्स और अनइंस्टॉल की गई ऐप्स की फाइल्स को रिमूव करती है। इसके साथ ही ऐप से डिवाइस की स्टोरेज ओवरव्यू (फाइल मैनेजर) भी चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं यूजर्स इस ऐप पर क्लीनिंग प्रोसेस को शेड्यूल भी कर सकते हैं।

Files by Google

  • फाइल ट्रांसफर फीचर
  • फाइल मैनेजर

गूगल का ‘फाइल्स’ सबसे विश्वसनीय एंड्रयड क्लीनर ऐप्स में से एक है। इस ऐप की मदद से यूजर्स जंक फाइल डिलीट करने के साथ-साथ यह काम न आने वाली ऐप्स, डुप्लीकेट फाइल्स, फोटो को डिलीट करने का भी रिकमंडेशन भी देता है। इसके साथ ही इस ऐप को फाइल मैनेजर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही इससे फाइल भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

CCleaner

  • मल्टीपल ऐप डिलीट
  • स्टोरेज एनालाइजर

एंड्रॉयड क्लीनिंग ऐप्स में CCleaner काफी पॉपुलर है। यह न सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन बल्कि Windows 10 और macOS के लिए भी उपलब्ध है। यह ऐप रैम क्लीन करने के साथ-साथ फोन से जंक फाइल भी क्लीयर करती है। इसके साथ ही सीक्लीनर ऐप से मल्टीपल एप्लीकेशन को फोन से एक साथ डिलीट किया जा सकता है। इसमें यूजर्स को स्टोरेज एनालाइजर फीचर भी मिलता है।

One Booster

  • क्लीनर और एंटीवायरस सपोर्ट
  • सीपीयू कूलर
  • बैटरी सेवर फीचर

एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए One Booster भी बेस्ट ऑप्शन है। यह ऐप क्लीनर और एंटीवायरस के रूप में इस्तेमाल हो सकती है। ऐसे में आपको फोन में एंटीवायरस ऐप अलग से इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी। इस ऐप की मदद से यूजर्स जंक फाइल को क्लीन कर सकते हैं। वन बूस्टर ऐप में यूजर्स को ‘रैम क्लीयर’ और ‘सीपूयू कूलर’ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें बैटरी सेवर फीचर भी दिया गया है। हालांकि इस ऐप को एड सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, जो निराश करता है।

AVG Cleaner

  • फाइल मैनेजर
  • मैमोरी बूस्टर
  • बैकग्राउंड ऐप रिमूव

AVG Cleaner ऐप भी बेस्ट एंड्रॉयड क्लीनर ऐप्स की लिस्ट में शामिल है। यह ऐप भी सिर्फ जंक क्लीनर नहीं बल्कि फाइल मैनेजर, मैमोरी बूस्टर और इंटेलीजेंट फोटो एनलाइजर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐप में खराब क्वालिटी और डुप्लीकेट फोटो भी क्लीट करने का ऑप्शन मिलता है। इस ऐप में बैकग्राउंड ऐप रिमूव करने का फीचर मिलता है, जिससे फोन की परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने में मदद मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here