PM JANMAN Yojana 2024: जानें किसको कितना पैसा मिलेगा

Join Us icon
PM JANMAN Yojana 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम जनमन योजना (PM JANMAN Yojana 2024) के लिए 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। इसका लाभ एक लाख लोगों को मिलेगा। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान योजना की शुरुआत देश के कमजोर जनजातीय समूहों को आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ दूसरी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए की गई है। बता दें कि सरकार पीएम-जनमन योजना के अंतर्गत 4.90 लाख लोगों को पक्के मकान देने वाली है। जिसमें एक मकान की लागत करीब 2.39 लाख रुपये होगी। लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (pm awas yojana gramin) के अंतर्गत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। पीएम जनमन योजना (PM JANMAN Yojana in Hindi) का बजट करीब 24,000 करोड़ रुपये है। जानें कैसे इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

इस लेख में:

PM-JANMAN योजना क्या है?

PM JANMAN Yojana 2024

PM JANMAN Yojana की शुरुआत नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर हुई थी। इस स्कीम को बजट 2023-24 के बजट भाषण में पेश किया गया था। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में अनुसूचित जनजाति (एसटी) की आबादी 10.45 करोड़ है, जिसमें 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 75 समुदायों को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के रूप में पहचाना गया है। ये पीवीटीजी सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक क्षेत्रों में पीछे हैं।

PMAYG के लिए कैसे Register करें

पीएम जनमन योजना के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं, तो फिर आपको PMAYG पोर्टल पर जाकर रजिस्टर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा:

स्टेप-1: सबसे पहले PMAYG पोर्टल के लॉगइन पेज पर जाएं।

PM JANMAN Yojana 2024
स्टेप-2: फिर पर्सनल डिटेल पेज सेक्शन में आवश्यक डिटेल दर्ज करें (जैसे कि जेंडर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि)
स्टेप-3: आधार नंबर का उपयोग करने के लिए आवश्यक Consent form अपलोड करें।
स्टेप-4: बेनिफिशियरी का नाम, PMAY ID और priority खोजने के लिए सर्च बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-5: इसके बाद Select to Register पर क्लिक करें।
स्टेप-6: बेनिफिशियरी डिटेल ऑटोमैटिकली जेनरेट और डिस्प्ले हो जाएगा। इसके बाद बेनिफिशियरी डिटेल जैसे कि ऑनरशिप, रिलेशन, आधार नंबर आदि दर्ज करना होगा।
स्टेप-7: बेनिफिशियरी की ओर से आधार संख्या का उपयोग करने के लिए आवश्यक consent form अपलोड करें।
स्टेप-8: इसके बाद अगले सेक्शन में बेनिफिशियरी अकाउंट डिटेल दर्ज करें, जैसे बैंक अकाउंट नंबर आदि।
स्टेप-9: यदि लाभार्थी लोन लेना चाहता है, तो ”हां” चुनें और आवश्यक लोन राशि दर्ज करें। फिर अलग सेक्शन में लाभार्थी को मनरेगा जॉब कार्ड नंबर और स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद अगला भाग संबंधित कार्यालय द्वारा भरा जाएगा। मैनुअल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिए AwaasApp की मदद भी ले सकते हैं। ऐप को गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद इस स्टेप को फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

PMAYG Application Status को कैसे चेक करें?

अपने पीएमएवाईजी एप्लीकेशन की स्थिति को जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा:

स्टेप-1: सबसे पहले आधिकारिक PMAYG वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप-2: इसके बाद वेबपेज पर Awaassoft टैब के तहत FTO ट्रैकिंग पर क्लिक करें।

PM JANMAN Yojana 2024
अंत में, अपने PMAYG एप्लीकेशन स्टेटस को जांचने के लिए फंड ट्रांसफर ऑर्डर (एफटीओ) नंबर या पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) आईडी दर्ज करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) सब्सिडी योजना

  1. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (pm awas yojana gramin) के तहत लाभार्थी वित्तीय संस्थानों से 70,000 रुपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इस राशि का उपयोग स्थायी आवास बनाने के लिए किया जाता है।
  2. सामान्य, गैर-सब्सिडी वाले लोन की तुलना में ब्याज दरें 3 प्रतिशत से कम होंगी।
  3. अधिकतम मूल राशि जिसके लिए सब्सिडी मांगी जा सकती है वह 2 लाख रुपये है।
  4. उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन और अन्य आवश्यक सुविधाएं जैसे अतिरिक्त लाभ भी मौजूद हैं।
  5. पहाड़ी इलाकों में मकान बनाने से वित्तीय सहायता में वृद्धि होगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) के लाभ

  1. मकान बनाने की लागत मैदानी क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच 60:40 के अनुपात में साझा की जाएगी, यानी प्रत्येक इकाई के लिए 1.20 लाख रुपये की सहायता।
  2. हिमालयी राज्यों, पूर्वोत्तर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में रेशियो 90:10 है और प्रत्येक इकाई के लिए 1.30 लाख रुपये तक की सहायता मिलती है।
  3. केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख सहित केंद्र शासित प्रदेशों के लिए केंद्र से 100 प्रतिशत की सहायता मिलती है।
  4. लाभार्थियों को मनरेगा से अकुशल श्रम के लिए प्रतिदिन 90.95 रुपये प्रदान किए जाते हैं।
  5. लाभार्थियों की पहचान सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना (एसईसीसी) के मापदंडों का उपयोग करके की जाती है और ग्राम सभाओं द्वारा सत्यापित की जाती है।
  6. मनरेगा या अन्य योजनाओं के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण (एसबीएम-जी) के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपये तक की सहायता प्रदान की जाएगी।
  7. भुगतान इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीधे बैंक खातों या डाकघर खातों में किया जाता है, जो आधार से जुड़े होते हैं।

पीएम जनमन योजना किन लोगों के लिए है?

पीएम जनमन योजना के लिए निम्नलिखित श्रेणियों के लोग लाभ प्राप्त करने के योग्य हैं।

  1. सभी भूमिहीन या बेघर परिवार।
  2. वे सभी परिवार जिनके पास एक या दो कमरे का कच्चा आवास है। साथ ही, घर की दीवारें और छतें कंक्रीट से नहीं बनी होनी चाहिए।
  3. कोई भी घर जिसमें 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई साक्षर पुरुष सदस्य नहीं है।
  4. कोई भी परिवार जिसमें 15 से 59 वर्ष की आयु का कोई सदस्य न हो।
  5. कोई भी परिवार जिसमें विकलांग सदस्य है, वह भी प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र है।
  6. जिनके पास कोई स्थायी नौकरी नहीं है और वे केवल आकस्मिक श्रम में संलग्न हैं।
  7. इस योजना में अल्पसंख्यक वर्ग के साथ-साथ अनुसूचित जनजाति और जाति के लोग भी शामिल हैं।

पीएम जनमन योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

इस आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगीः

  1. आधार नंबर
  2. आधार का उपयोग करने के लिए सहमति दस्तावेज
  3. मनरेगा-पंजीकृत लाभार्थी जॉब कार्ड संख्या
  4. लाभार्थी का स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) संख्या
  5. बैंक खाते का विवरण

सवाल-जवाब (FAQs)

मैं इस योजना के तहत ब्याज सब्सिडी का लाभ कैसे उठा सकता हूं?

पीएमएवाई-जी योजना के तहत सब्सिडी National Housing Bank से ली जाती है। यह आपके बेनिफिशियरी अकाउंट से जुड़े बैंक खाते में जमा किया जाएगा।

क्या उस अवधि की कोई सीमा है जिसके लिए यह योजना उपलब्ध है?

हां। इस योजना का लाभ अधिकतम 20 वर्ष की अवधि के लिए उठाया जा सकता है।

क्या मुझे इस योजना के लिए अनुमोदन प्राप्त करने के लिए अपनी स्थानीय ग्राम सभा से परामर्श करना होगा?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके शहर/गांव में ग्राम सभा है या नहीं। यदि ऐसा होता है, तो आपको उससे परामर्श लेना होगा।

यदि मैं दूरदराज के इलाके में रहता हूं तो क्या मुझे पीएमएवाईजी योजना के माध्यम से लोन मिल सकता है?

हां, कोई भी ग्रामीण लाभार्थी जो वर्तमान में पीएमएवाईजी योजना के तहत पात्र हैं, लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या मौजूदा होम लोन उधारकर्ता पीएमएवाईजी योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, मौजूदा लोन उधारकर्ता वर्तमान में PMAYG योजना के लाभों के लिए पात्र नहीं हैं। इसके अलावा, योजना की सब्सिडी या लोन केवल नए उधारकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here