POCO F5 5G हो रहा है लॉन्च के लिए तैयार, मिल सकती है इस रेडमी फोन जैसी स्पेसिफिकेशन्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/06/POCO-F4-5g-phone.jpg
Highlights

POCO C50 कल ही इंडिया में 6,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। इस सस्ते मोबाइल फोन के बाद अब कंपनी अपनी ‘एफ’ सीरीज़ का भी विस्तार करने वाली है जिसके तहत नया स्मार्टफोन POCO F5 5G लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की आधिकारिक घोषणा से पहले ही यह पोको फोन सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हो गया है जहां इसके कई अहम फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है।

पोको एफ5 5जी फोन सिंगापुर की सर्टिफिकेशन्स साइट IMDA पर लिस्ट हुआ है जहां फोन को POCO 23013PC75G मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है। यह मॉडल नंबर फोन के ग्लोबल वर्ज़न का बताया जा रहा है जो चीन के बाहर अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा। इस राष्ट्रों में भारत भी शामिल होगा। लिस्टिंग की बात करें तो इसमें खुलासा हुआ है कि यह पोको फोन एनएफसी टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगा।

POCO F4

POCO F5 5G

पोको एफ5 5जी फोन के बीते दिनों चीन में लॉन्च हुए Redmi K60 का ही रिब्रांडिड वर्ज़न बताया जा रहा है। यानी जो रेडमी के60 5जी फोन चाइना में लॉन्च हुआ है वहीं फोन POCO F5 नाम के साथ इंडिया व अन्य देशों में लॉन्च होगा। इन दोनों स्मार्टफोंस का डिजाईन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी एक समान रहने की पूरी उम्मीद है। आगे हमने रेडमी के60 की डिटेल्स शेयर की है जो आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाले पोको एफ5 5जी फोन में भी देखने को मिल सकती है। यह भी पढ़ें: 6499 रुपये वाले दो फोन, एक POCO C50 और एक Redmi A1, देखें किसमें है ज्यादा दम

Redmi K60

यह रेडमी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 3200 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच 2के एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 480हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है तथा 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यू डिमिंग और 1400निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।

Redmi K60 स्मार्टफोन 4एनएम फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। चीन में इस फोन ने 16जीबी रैम पर एंट्री ली है जो 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन को 5,500एमएएच बैटरी से लैस किया गया है। इस फोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग और 30वॉट वायरलेस चार्जिंग मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। रेडमी के60 में 64MP Omnivision OV64B प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है जो OIS + EIS फीचर से लैस है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर 2MP मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 16एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है।