POCO F7 को मिला BIS सर्टिफिकेशन, भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च

Join Us icon
Highlights

  • POCO F7 का मॉडल नंबर 25053PC47I है।
  • लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया गया है।
  • POCO F7, Redmi Turbo 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

POCO F7 सीरीज में POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra शामिल हैं यह पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च हुए थे। ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से कोई एक फ्लैगशिप फोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है, जिसे संभवतः POCO F7 के साथ लाया जा सकता है। इसी बीच एक नया POCO डिवाइस BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुआ है। जिससे भारत में फोन का लॉन्च करीब लगता है। बताया जा रहा है कि लिस्टिंग में सामने आया डिवाइस पोको एफ7 ही है। आइए, आगे इसकी डिटेल्स जानते हैं।

POCO F7 BIS सर्टिफिकेशन

  • मॉडल नंबर 25053PC47I वाले एक नए POCO डिवाइस को BIS सर्टिफिकेशन मिला है, जैसा कि Xpertpick द्वारा स्पॉट किया गया है।
  • मॉडल नंबर के अंत में ‘I’ भारतीय वैरियंट को दर्शाता है। हालांकि लिस्टिंग में मार्केटिंग नेम नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि यह POCO F7 है।

POCO-F7-BIS

  • नवंबर में POCO 2412DPC0AI, जिसे POCO F7 माना जा रहा है उसको BIS सर्टिफिकेशन मिला था।
  • अभी मॉडल नंबर में “2505” का जिक्र कथित तौर पर संकेत दे रहा है कि फोन मई 2025 में लॉन्च हो सकता है।

इसके अलावा, लिस्टिंग से POCO F7 के बारे में और अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

POCO F7 के बारे में अब तक हम क्या जानते हैं?

POCO F7 को आगामी Redmi Turbo 4 Pro का रीब्रांड माना जा रहा है। उम्मीद है कि यह इस महीने या मई की शुरुआत में चीन में लॉन्च होगा।

  • POCO F7 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.83-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलने की बात कही जा रही है।
  • फोन में नए स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट होने की संभावना है।
  • इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh/7,550mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है।
  • POCO फोन में 50MP OIS प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिल सकता है।
  • अफवाहों का दावा है कि POCO F7 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68/IP69 रेटिंग, मेटल मिडिल फ्रेम और संभवतः इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा।

POCO F7 पूर्व मॉडल POCO F6 का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल मई में बेस मॉडल के लिए 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हम उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले मॉडल की कीमत भी इसी रेंज में रखी जा सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here