
पोको ने आज भारतीय बाजार में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करने हुए नया स्मार्टफोन POCO F7 लॉन्च कर दिया है। स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स से लैस इस 5जी मोबाइल में ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स दी गई हैं जो मोबाइल गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस देती है। नए पोको एफ7 5जी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सहित इसकी कीमत और सेल डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
POCO F7 प्राइस
- 12GB RAM + 256GB Storage – 31,999 रुपये
- 12GB RAM + 512GB Storage – 33,999 रुपये
पोको एफ7 5जी फोन इंडिया में 12जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो दो स्टोरेज वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके 256जीबी वेरिएंट का रेट 31,999 रुपये है और 512जीबी वेरिएंट का प्राइस 33,999 रुपये है। इस मोबाइल की सेल 1 जुलाई से शुरू होगी और स्टार्टिंग ऑफर में कंपनी मोबाइल पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी देगी।
POCO F7 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.83″ 1.5K 120Hz AMOLED Display
- Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4
- 12GB RAM + 512GB Storage
- 12GB Turbo RAM
- 7,550mAh Battery
- 90W HyperCharge
- 50MP Back Camera
- 20MP Front Camera
डिस्प्ले
पोको एफ7 स्मार्टफोन में 2772 x 1280 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.83-इंच की 1.5के डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2560Hz तक की टच सैंपलिंग रेट और 3200Nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है जिसकी सुरक्षा के लिए कोर्निंग Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन मिलती है।
परफॉर्मेंस
POCO F7 5G फोन एंडरॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो HyperOS पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नेपड्रैगन 8एस जेन 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 2.02GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A720 डुअल कोर से लेकर 3.21GHz तक की क्लॉक स्पीड वाला Cortex-X4 कोर मौजूद है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में पोको एफ7 का AnTuTu Score 19,10,179 प्राप्त हुआ है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह पोको फोन Adreno 825 जीपीयू सपोर्ट करता है।
मोबाइल गेमिंग
POCO F7 में 3D IceLoop System लगाया गया है जो AI टेम्परेचर कंट्रोल सिस्टम के साथ मिलकर काम करता है। वहीं मोबाइल इस 5जी फोन में 6000mm² वैपर कूलिंग चैंबर दिया गया है जो गेम खेलने के दौरान डिवाइस में हीट कैप्चर नहीं होते देता है और साथ-साथ मोबाइल को ठंडा करता रहता है। कंपनी अपने फोन को WildBoost 4.0 गेमिंग ऑप्टिमाइज़ेशन फीचर के साथ पेश करेगी जिसके चलते हाई FPS पर गेम चलेगा और हाई क्वॉलिटी इमेज रेंडरिंग मिलेगी।
मेमोरी
भारतीय बाजार में पोको एफ7 को 12जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल टर्बो रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो स्मार्टफोन की 12जीबी फिजिकल रैम में 12जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 24GB RAM (12जीबी + 12जीबी) की ताकत देती है। यह मल्टी टास्किंग को बड़े आसानी से हैंडल करता है और फास्ट मल्टी ऐप लोड करता है। यह मोबाइल LPDDR5X RAM + UFS4.1 Storage तकनीक सपोर्ट करता है।
बैटरी
पोको एफ7 ब्रांड का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन है। इंडिया में इसे 7,550एमएएच बैटरी से लैस किया गया है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसका PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर 20 घंटे, 36 मिनट का आया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। टेस्टिंग के दौरान इसने फोन को 20% से 100% फुल चार्ज करने में 45 मिनट का समय लिया।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए पोको एफ7 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.55 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन लेंस दिया गया है। यह Sony IMX882 सेंसर है जो लो लाइट कंडिशन में भी बेहतरीन फोटो व वीडियो कैप्चर कर सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए POCO F7 5G फोन 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।











