
POCO F7 Pro और F7 Ultra के 27 मार्च को लॉन्च होने की खबर हाल ही में सामने आई थी। F7 Ultra वैरियंट F-सीरीज में नया एडिशन होगा। अफवाहें हैं कि ये फोंस Redmi K80 सीरीज के ग्लोबल वैरियंट हो सकते हैं, जो पहले चीन में लॉन्च हो चुकी है। इनकी आधिकारिक घोषणा से पहले 91mobiles ने टिपस्टर Sudhanshu Ambhore के जरिए POCO F7 और F7 Ultra के पूरे स्पेसिफिकेशंस एक्सक्लूसिव तौर पर पेश किए हैं।
POCO F7 Pro और F7 Ultra के स्पेसिफिकेशंस (लीक)
POCO F7 Pro
- डिस्प्ले: POCO F7 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,200 X 1,440 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 526 PPI के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है।
- प्रोसेसर: हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 से एक बड़ा अपग्रेड है।
- मेमोरी: यह 12GB + 256GB और 12GB + 512GB जैसे दो विकल्पों में आ सकता है।
- कैमरा: फोन में 50MP का प्राइमरी OIS कैमरा और 8MP का सेकेंडरी लेंस हो सकता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 20MP का लेंस हो सकता है। तुलना में POCO F6 Pro में 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
- बैटरी: POCO F7 Pro में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी हो सकती है। बैटरी पिछले मॉडल की तुलना में 5,000mAh की है, लेकिन फास्ट चार्जिंग 120W से कम है।
- ओएस: यह एंड्रॉइड 15-आधारित हाइपरओएस 2 कस्टम स्किन पर रन करता है।
- अन्य: फोन को पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग मिल सकती है। इसका माप 160.26 x 74.95 x 8.12 मिमी और वजन 206 ग्राम हो सकता है।
POCO F7 Ultra
- डिस्प्ले: POCO F7 Ultra में भी 3,200 X 1,440 पिक्सल ररिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 526 PPI के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है।
- प्रोसेसर: फोन में ग्राफिक्स के लिए नया स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट हो सकता है। कैमरा: हैंडसेट में 50MP OIS कैमरा, OIS के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और 32MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया जा सकता है। फ्रंट में 32MP शूटर हो सकता है।
- बैटरी: POCO F7 Ultra में 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,300mAh की सेल हो सकती है।
- ओएस: यह Android 15-आधारित HyperOS 2 के साथ आ सकता है।
- मेमोरी: इसमें 12GB + 256GGB और 16GB + 512GB स्टोरेज मिलने की बात सामने आई है।
- अन्य: पानी और धूल प्रतिरोध के लिए फोन को IP68 रेटिंग मिल सकती है। इसका माप 160.26 x 74.95 x 8.39 मिमी तथा वजन 212 ग्राम हो सकता है।
POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra के रेंडर आज ही लीक हुए हैं। हालांकि हमे फोन के और भी रेंडर मिली हैं जिसकी डिटेल्स आगे दी गई है।
POCO F7 Pro और F7 Ultra डिजाइन, कलर्स
POCO F7 Pro
- POCO F7 Pro रेंडर्स से पता चलता है कि फोन ब्लू, सिल्वर और ब्लैक रंगों में उपलब्ध हो सकता है।
- इस बीच, POCO F7 Ultra को ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।
- रेंडर्स से पता चलता है कि POCO F7 Pro और F7 Ultra में सेल्फी स्नैपर, माइक्रो-कर्व्ड एज और संकीर्ण बेजेल्स के लिए केंद्र-स्थित पंच-होल कटआउट होगा।
- वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाएं किनारे पर हैं। निचले किनारे पर USB टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर वेंट, सिम ट्रे सेक्शन और माइक्रोफोन हैं।
- फोन के बैक पैनल पर बाएं किनारे की ओर एक गोलाकार मॉड्यूल है और इसमें रियर कैमरा सेंसर हैं। हम लेआउट के बाहर एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल देखते हैं।
- पीछे की तरफ POCO लोगो भी है।
लीक हुई Amazon लिस्टिंग का दावा है कि POCO F7 Pro की कीमत EUR 599 (लगभग Rs 56,600) होगी, जबकि POCO F7 Ultra की कीमत EUR 749 (लगभग Rs 70,800) हो सकती है। इसकी तुलना में, POCO F6 Pro की कीमत EUR 499 (लगभग Rs 47,200) थी।
हालांकि शुरुआत में बताया गया था कि POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra भारत में लॉन्च नहीं हो सकते हैं, POCO इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने हाल ही में X पर उपयोगकर्ताओं से पूछा कि क्या ब्रांड को देश में इनमें से कोई एक फोन लाना चाहिए।
याद दिला दें कि केवल वेनिला POCO F6 को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।









