7500mAh तक बैटरी के साथ आ सकती है POCO F7 सीरीज, भारत में लॉन्च का मिला हिंट

POCO F7 Pro और F7 Ultra स्मार्टफोंस के 27 मार्च को ग्लोबल डेब्यू करने की अफवाह है। हमने हाल ही में इन फोंस की पूरी स्पेसिफिकेशंस और रेंडर्स का खुलासा किया था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये क्या खास पेश करेंगे। वहीं, शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया था कि ठीक पिछले जनरेशन की तरह POCO F7 Pro और F7 Ultra भारत में लॉन्च नहीं होंगे। हालांकि, POCO इंडिया के प्रमुख के संकेत से से लग रहा है कि कंपनी की प्लानिंग में कुछ बदलाव हो सकता है।
POCO F7 सीरीज इंडिया लॉन्च (संभावित)
- एक्स यूजर Tech Home (जिन्होंने POCO F7 Ultra का रेंडर शेयर किया था) के ट्वीट का जवाब देते हुए POCO इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने अपने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या ब्रांड को POCO F7 Pro या F7 Ultra को भारत में लॉन्च करने की संभावना तलाशनी चाहिए?
Should we also explore bringing Pro or Ultra here? https://t.co/lTsdGEghAC
— Himanshu Tandon (@Himanshu_POCO) March 8, 2025
- अलग से POCO F7, F7 Pro और F7 Ultra के चिपसेट, बैटरी और फास्ट चार्जिंग डिटेल्स एक्स पर लीक हुई हैं।
लीक के अनुसार POCO F7 Ultra में 5,300mAh, POCO F7 Pro में 6,000mAh और POCO F7 में 6,500mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। - तुलना करें तो, Redmi K80 Pro, जिसे ग्लोबल मार्केट में POCO F7 Ultra के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है यह चीन में 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है। वहीं, Redmi K80, जिसे POCO F7 Pro के रूप में रीब्रांड किया जा सकता है, चीन में 6,550mAh बैटरी के साथ पेश हुआ है।
- एक यूजर ने POCO इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन को टैग करते हुए पूछा कि POCO F7 Ultra की बैटरी क्यों कम की गई है।
- इस पर टंडन ने जवाब दिया कि ब्रांड भारतीय बाजार के लिए ग्लोबल वेरिएंट्स की तुलना में ज्यादा बैटरी कैपेसिटी वाले फोन को प्राथमिकता देता है।
Whenever we launch something in India we prefer higher battery. The classic case of X7 Pro of Global had a 6000mAH battery but we launched with a 6500mAh battery which was first in the segment. https://t.co/6i5VdQHVmC
— Himanshu Tandon (@Himanshu_POCO) March 18, 2025
- इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि POCO X7 Pro के भारतीय वर्जन में 6,550mAh की बैटरी है, जबकि ग्लोबल वर्जन में 6,000mAh की बैटरी है।
- इसका मतलब है कि अगर ब्रांड POCO F7 Pro या F7 Ultra लॉन्च करता है, तो इसमें थोड़ी बड़ी बैटरी हो सकती है।
Let’s wait 😎😎 https://t.co/hCWfztlC2F
— Himanshu Tandon (@Himanshu_POCO) March 18, 2025
- वेनिला POCO F7 पर 7,500mAh की बैटरी के लिए एक अन्य यूजर को जवाब देते हुए, POCO इंडिया के प्रमुख ने कहा “लेट्स वेट” लिखा है।
- इससे यह अनुमान लगाया गया कि संभवतः वैश्विक लॉन्च के बाद POCO अपने प्रीमियम फ्लैगशिप को भारत में ला सकता है।
- याद दिला दें कि पिछले साल भारत में केवल POCO F6 को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। जबकि POCO F6 Pro को ग्लोबली हे लाया गया था।
जैसा कि बताया गया है, POCO F7 Pro और F7 Ultra को Redmi K80 और Redmi K80 Pro के ग्लोबल वैरियंट के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, जिन्हें चीन में CNY 2,499 (लगभग Rs 30,000) और CNY 3,699 (लगभग Rs 44,300) में लॉन्च किया गया था। इस बीच वेनिला POCO F7 भी है, जो कथित तौर पर Redmi Turbo 4 Pro का रीब्रांड हो सकता है।
इन सभी जानकारियों से फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है, इसलिए हमारा सुझाव है कि आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें।