7500mAh तक बैटरी के साथ आ सकती है POCO F7 सीरीज, भारत में लॉन्च का मिला हिंट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/03/poco-f7-series-india-launch-bigger-batteries.jpg
Highlights

POCO F7 Pro और F7 Ultra स्मार्टफोंस के 27 मार्च को ग्लोबल डेब्यू करने की अफवाह है। हमने हाल ही में इन फोंस की पूरी स्पेसिफिकेशंस और रेंडर्स का खुलासा किया था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये क्या खास पेश करेंगे। वहीं, शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया था कि ठीक पिछले जनरेशन की तरह POCO F7 Pro और F7 Ultra भारत में लॉन्च नहीं होंगे। हालांकि, POCO इंडिया के प्रमुख के संकेत से से लग रहा है कि कंपनी की प्लानिंग में कुछ बदलाव हो सकता है।

POCO F7 सीरीज इंडिया लॉन्च (संभावित)

जैसा कि बताया गया है, POCO F7 Pro और F7 Ultra को Redmi K80 और Redmi K80 Pro के ग्लोबल वैरियंट के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, जिन्हें चीन में CNY 2,499 (लगभग Rs 30,000) और CNY 3,699 (लगभग Rs 44,300) में लॉन्च किया गया था। इस बीच वेनिला POCO F7 भी है, जो कथित तौर पर Redmi Turbo 4 Pro का रीब्रांड हो सकता है।

इन सभी जानकारियों से फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है, इसलिए हमारा सुझाव है कि आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें।