POCO ने दिया नए साल का तोहफा, 7 स्मार्टफोंस के दाम किए कम, 4000 रुपये तक गिरी कीमत

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/09/POCO-X3-fet.jpg

POCO फैन्स के लिए लगता है साल 2021 खास होने वाला है। नए साल के पहले हफ्ते में पोको इंडिया की तरह से अपने फैन्स को एक के एक बाद खुशियां दी जा रही है। कल ही जहां यह खबर सामने आई थी कि पोको के हिट स्मार्टफोन Poco F1 का नया वर्जन Poco F2 अब जल्द ही इंडिया में लॉन्च होने वाला हैं। वहीं आज कंपनी ने घोषणा की है कि पोको ने अपने 7 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती करते हुए उनका प्राइस 4,000 रुपये तक कम कर दिया है।

पोको इंडिया की ओर से चार स्मार्टफोंस के कुल सात वेरिएंट्स का दाम कर दिया गया है। इस स्मार्टफोंस में POCO M2, POCO M2 Pro, POCO X3 और POCO C3 शामिल है। सबसे पहले पोको सी3 की बात करें तो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस स्मार्टफोन अभी तक 10,999 रुपये की कीमत पर बि​क रहा था लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत 2,500 रुपये की कटौती कर दी है। इस प्राइस कट के बाद POCO C3 को 8,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

POCO M2 स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध था। लेकिन अब कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत सीधे 4,000 रुपये कम कर दी है जिसके बाद इसके 10,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह 12,999 रुपये की कीमत वाले पोको एम2 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 3,000 कम होकर अब 9,999 रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें : Poco F2 का इंतजार होने वाला है खत्म, जल्द होगा इंडिया में लॉन्च

POCO M2 Pro के सभी तीनों वेरिएंट्स की कीमत में कंपनी की ओर से 4,000 रुपये की कटौती की गई है। इस फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 16,999 रुपये की बजाय 12,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसी तरह 17,999 रुपये में बिकने वाले फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 तथा 19,999 रुपये की कीमत वाले 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य गिरकर 15,999 रुपये हो गया है।

POCO X3 स्मार्टफोन जिसका 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट अभी तक 20,999 रुपये में ​सेल के लिए उपलब्ध था। उसपर कंपनी की ओर से 3,000 रुपये का प्राइस कट किया गया है। इस कटौती के बाद पावरफुल पोको एक्स3 को 17,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। पोको के ये सभी स्मार्टफोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर नई कीमत के साथ सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं।