
Poco इन दिनों अपने अफोर्डेबल स्मार्टफ़ोन Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारियों में जुटा हुआ है। पोको का यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में 19 मई को लॉन्च होना है। लॉन्च से पहले पोको अपने अपकमिंग Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन को खूब टीज कर रहा है। पोको के इस स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह चीन में लॉन्च किए Redmi Note 10 5G का रिब्रांड वर्जन है। पोको इसी स्मार्टफोन को नए डिजाइन के साथ POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को टीज करते हुए इसके डिज़ाइन से पर्दा उठा दिया है। POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह यूनीक नए डिज़ाइन के साथ आएगा जो शाओमी रेडमी नोट 10 5G से अलग दिखाई देगा लेकिन इसकी स्पेसिफिकेशन्स एक जैसी होंगी।
पोको ग्लोबल ने अपने ट्विटर हैंडल से इस अपकमिंग स्मार्टफोन का फ़ोटो शेयर किया हैं, जिसमें इस फ़ोन का बैक टू टोन फ़िनिश के साथ आएगा, जिसमें कैमरा सेटअप के साथ Poco की ब्रांडिंग दी गई है। POCO का कहना है कि POCO M3 Pro स्मार्टफोन 8.92mm मोटा होगा और इसका भार 192 ग्राम है। यहां हम आपको पोको स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे कि इसमें क्या खूबियां होंगी। यह भी पढ़ें : ASUS ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip स्मार्टफोन भारत में ASUS 8Z और 8Z Flip के नाम से हो सकते हैं लॉन्च
Check out #POCOM3Pro 5G’s exclusive design by POCO
8.92mm thin, 190g light#MoreSpeedMoreEverything pic.twitter.com/pq49kDU8Mt— POCO (@POCOGlobal) May 17, 2021
POCO M3 Pro 5G कब होगा लॉन्च
POCO M3 Pro 5G स्मार्टफ़ोन ग्लोबल मार्केट में 19 मई को लॉन्च होना है। पोको ब्रांडिंग के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन Redmi Note 10 5G का रिब्रांड वर्जन है, जिसकी कई स्पेसिफिकेशन्स पहले से मालूम हैं। 19 मई को इस स्मार्टफ़ोन की कीमत इस फ़ोन का हाइलाइट रहेगा। यहां हम आपको इस स्मार्टफ़ोन में क्या कुछ ख़ास होगा इसकी जानकारी दे रहे हैं। यह भी पढ़ें : Amazon से ऑर्डर किया माउथवॉश, डिब्बा खोला तो निकला Redmi Note 10 और फिर…
POCO M3 Pro 5G क्या होंगी खूबियां
POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 700 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। पोको के इस फोन में 6.5 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। POCO M3 Pro 5G को 6GB RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। पोको ने कंफर्म किया है कि POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगा जो 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगा। पोको के इस स्मार्टफोन में 3.5mm का हेडफ़ोन जैक दिया जाएगा।
POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया है। पोको के इस फोन में 48MP का प्राइमेरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा, जिसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए पोको के इस स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा दिया जाएगा। POCO M3 Pro स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

















