
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने आज इंडिया में एक बार फिर वापसी करते हुए Poco X2 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी काफी समय से टीजर जारी कर रही थी। हालांकि, यह फोन पोको F1 का सक्सेसर नहीं है बल्कि Redmi K30 का रिब्रैंडेड वर्जन है जो कि इंडिया में कुछ मामूली बदलाव के साथ पेश किया गया है।
इंडिया में हैंडसेट को मिड बजट रेंज में पेश किया गया है। हालांकि, भारत में इस फोन का सफर आसान नहीं होगा। फोन के डिजाइन, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए इसे Realme X2 से कड़ी टक्कर मिलेगी। आइए आगे आपको इन दोनों फोन्स की तुलना कर रहे हैं, जिससे आपको यह तय करने में आसानी होगी कि आपके लिए कौनसा फोन बेस्ट है।
कीमत और उपलब्धता
सबसे पहले बात करते हैं POCO X2 की कीमत की तो कंपनी ने इस फोन को तीन रैम व स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इस डिवाइस के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीमत 16,999 रुपए और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीमत 19,999 रुपए है। वहीं, डिवाइस आने वाली 11 फरवरी से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा Realme X2 अब ओपन सेल में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस के भी तीन वेरिएंट हैं। रियलमी एक्स2 का सबसे छोटा 4GB + 64GB वेरिएंट 16,999 रुपए, 6GB RAM + 128GB वेरिंएट की कीमत 18,999 रुपए और 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है।
डिजाइन
अगर बात करें पोको एक्स2 के डिजाइन की तो यह काफी अच्छी बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है। फ्रंट पर डुअल पंच-होल डिसप्ले और बैक साइड में गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन भी मिलता है। दिखने में यह डिवाइस काफी प्रीमियम लुक देता है। वहीं, बैक को कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है और इसका फ्रेम मेटल का है। पोको एक्स2 के बैक में एक सर्कल देखने को मिलता है । दूर से देखने पर ये उभरा हुआ लगता है लेकिन ये उभरा हुआ नहीं है। गिलास के अंदर ही 3d लुक बनाया गया है।
वहीं, डिवाइस के साइड में फिंगरप्रिंट और हाइब्रिड सिम स्लॉट मिलता है या तो आप डुअल सिम लगा सकते हैं या तो एक सिम और एक एसडी कार्ड। इसके बॉटम में हैंडफोन जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, माइक्रो फ़ोन और स्पीकर ग्रिल मिलते हैं। इसके अलावा अगर बात करें Realme X2 की तो यह 3डी ग्लॉस डिजाइन के साथ आता है। फोन के फ्रंट पैनल पर डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं उपरी की ओर छोटी सी ‘वी’ शेप की नॉच दी गई है। Poco X2 की तरह ही Realme X2 भी ग्लॉस बैक पैनल के साथ आता जो कि कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट है।
डिसप्ले
POCO X2 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। पोको ने अपने इस फोन को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन पर पेश किया है जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देती है। वहीं डिसप्ले की सुरक्षा के लिए फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। POCO X2 का बैक पैनल भी गोरिल्ला ग्लास कोटेड है।
Realme X2 का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत का है तथा यह फोन 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की एक और बड़ी खासियत स्क्रीन के नीचे मौजूद इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है जो 0.36 सेकेंड में ही फोन को अनलॉक कर देता है।
फोटोग्राफी
POCO X2 में क्वॉड रियर कैमरे दिया गया है। वहीं साथ ही फ्रंट पर डुअल पंच-होल कैमरा। फ्रंट कैमरा सेटअप की बात करें तो इसका प्राइमरी सेल्फी कैमरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है तथा सेकेंडरी सेल्फी कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मौजूद है। पोको एक्स2 के रियर कैमरा सेटअप पर चलें तो यहां फ्लैश लाईट के साथ चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह फोन 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है।
इसके अलावा Realme X2 में Samsung ISOCELL Bright GW1 तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस टेक्नोलॉजी से 9216 x 6912 रेज्ल्यूशन वाली अल्ट्रा-हाई पिक्सल इमेज कैप्चर की जा सकती है। फोन के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं जो फ्लैश लाईट के साथ प्लेस किए गए हैं। Realme X2 के क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।
इसके साथ ही Realme X2 एफ/2.25 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Realme X2 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर
अगर बात करें प्रोससर की तो Poco X2 और Realme X2 दोनों में ही एक ही प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह दोनों ही फोन 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर रन करता है। यह चिपसेट सीपीयू परफॉर्मेंस को 35 प्रतिशत तक तथा जीपीयू परफॉर्मेंस को 25 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। वहीं एआई परफॉर्मेंस इस चिपसेट के साथ 200 प्रतिशत तक फास्ट काम करती है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है।
बैटरी
पोको एक्स 2 में पावर बैकअप के लिए 4500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 27वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। इसके अलावा Realme X2 को कंपनी की ओर से 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन VOOC flash charge 4.0 तकनीक से लैस 30W चार्जिंग फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। दोनों ही फोन फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है जिसके जरिए फोन को चार्ज किया जा सकता है।





















