POCO X5 हो रहा है लॉन्च के लिए तैयार, लीक में सामने आए रैम और प्रोसेसर

Join Us icon
Highlights

  • POCO X5 बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है।
  • यहां फोन को 8GB RAM से लैस बताया गया है।
  • पोको एक्स3 Qualcomm Snapdragon 695 पर आ सकता है।

पोको एक्स5 सीरीज़ इंडिया में आने के लिए तैयार हो रही है। कंपनी ने साफ तौर पर कहा तो नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि POCO X5 और POCO X5 Pro भारत में लॉन्च किए जाएंगे। हर दिन इन मोबाइल फोंस से जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं। वहीं अब बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर वनिला मॉडल पोको एक्स5 को लिस्ट कर दिया गया है। फोन के कई अहम फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स का खुलासा हो गया है।

POCO X5 specifications leaked on geekbench listing

पोको एक्स5 स्मार्टफोन की यह गीकबेंच लिस्टिंग 22 जनवरी की है। यहां फोन को 22111317PG मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है। इसमें फोन के नाम का जिक्र तो नहीं किया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि यह मोबाइल मार्केट में POCO X5 नाम के साथ ही एंट्री लेगा। बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो इसे सिंगल-कोर में 693 और मल्टी-कोर में 2113 स्कोर प्राप्त हुआ है। यह भी पढ़ें: Exclusive – Vivo Y56 और Vivo Y100 इंडिया लॉन्च कंफर्म, कंपनी कर रही है बड़ी तैयारी

POCO X5 Specifications

  • 6.7″ FHD+ AMOLED डिस्प्ले
  • 120Hz Refresh Rate
  • Qualcomm Snapdragon 695
  • 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
  • 33W 5,000mAh battery
  • गीकबेंच पर पोको एक्स5 स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस बताया गया है जो 2.21गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करेगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 619 जीपीयू दिए जाने की बात कही गई है। गीकबेंच पर यह मोबाइल फोन 8जीबी रैम के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन एंड्रॉयड 12 ओएस से लैस होकर मार्केट में एंट्री लेगा।

    POCO X5 specifications leaked on geekbench listing

    POCO X5 से जुड़े लीक की बात करें तो कहा जा रहा है कि यह मोबाइल फोन 5,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च हो सकता है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करेगी। वहीं इस पोको फोन में 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। उम्मीद है यह स्क्रीन पंच-होल स्टाईल वाली होगी।

    POCO X5 specifications leaked on geekbench listing

    फोटोग्राफी के लिए पोको एक्स5 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक के अनुसार इस फोन के बैक पैनल पर जहां 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट लेंस देखने को मिल सकता है। बहरहाल POCO X5 की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा।

    No posts to display

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here