PUBG Mobile को लेटेस्ट अपडेट में मिला Gliding Doll Skill क्या है, यहां जानें

यहां हम आपको इस आर्टिकल में पबजी मोबाइल के नया Gliding Doll स्किल गेमप्ले (Gliding Doll Skill Gameple) के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Join Us icon

पबजी मोबाइल के लेटेस्ट अपडेट में लेवल इनफाइनाइट (Level Infinite) को पेश किया गया है। इसके साथ ही नया अपडेट में गेम के गेयर फ्रंट मोड (Gear Front Mode) में नया ग्लाइडिंग डॉल स्किल को भी पेश किया गया है। यहां हम आपको इस आर्टिकल में पबजी मोबाइल के नया Gliding Doll स्किल गेमप्ले (Gliding Doll Skill Gameple) के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

PUBG Mobile Gliding Doll Skill Gameplay

1. Gliding Doll Skill किस मैप और सिचुएशन के लिए बेस्ट है?

पबजी मोबाइल का नया Gliding Doll skill को नूसा (Nusa) मैप के लिए बेस्ट है। यह हाई एल्टीट्यूड मैप, जिसमें यह स्किल ऊंचाई वाले जगह से बिना डैमेज के जंप करने का ऑप्शन देता है।

Battlegrounds Mobile India Karfton Permanent Ban know how to play BGMI

2. इसके साथ दूसरी कौन सी स्किल बेस्ट हैं?

Healing Smoke और Gliding Doll skills को एक साथ यूज करने से प्लेयर्स बिना दुश्मन के नजर में आएग मूवमेंट कर सकते हैं। स्मोक हील कर बिल्डिंग के टॉप में दौड़ लगा सकते हैं।

3. Gliding Doll Skill को किस वक़्त इस्तेमाल किया जा सकता है।

BGMI BAN IN INDIA PUBG Mobile CHINA LINK

Gliding Doll Skill को हिल के टॉप में और जल्द से सेफ़ एरिया में मूवमेंट करने या फिर दुश्मन को चौंकाने के लिए फ़ास्ट मूवमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

4. इस बात का रखें ध्यान

Gliding Doll Skill को इस्तेमाल करने से पहले आपको सावधानी बरतनी है। इसे एक्टिव करने के दौरान आप दुश्मन के गोली का शिकार हो सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here